सीएम योगी के काशी आगमन से पूर्व अधिवक्ताओं प्रदर्शन

Spread the love & Share it

खबरों के खिलाड़ी । मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सोमवार को अपने एक दिवसीय दौरे पर वाराणसी आ रहे हैं। मुख्यमंत्री यूपी कॉलेज में आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लेने के साथ ही वाराणसी में गंगा पर सतुआ बाबा की तरफ से आयोजित की गई शिव पुराण की कथा में भी शामिल होंगे और कथावाचक प्रदीप मिश्रा से मुलाकात भी करेंगे। 
 
 
वहीं, मुख्यमंत्री योगी के वाराणसी आने से पहले अधिवक्ता सर्किट हाउस के बाहर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। यहां जमकर नारेबारी हो रही है और अधिवक्ताओं का कहना है कि सरकार में स्टांप मंत्री बार-बार अधिवक्ताओं का शोषण कर रहे हैं और अधिवक्ताओं को परेशान कर रहे हैं. जिसके लिए वह विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं और यह जारी रहेगा।  वह मुख्यमंत्री से मिलने की मांग भी कर रहे हैं। 
 
प्रदर्शन करने वाले अधिवक्ताओं का नेतृत्व कर रहे हैं अनूप कुमार सिंह का कहना है कि स्टांप मंत्री रविंद्र जायसवाल की तरफ से लगातार अधिवक्ताओं के खिलाफ निर्णय लिए जा रहे हैं। सरकार अब नए निर्णय के तहत निबंधन कार्यालय में निबंध मित्र तैनात करने जा रही है, जो अधिवक्ताओं के लिए उचित नहीं है। 
 
अधिवक्ताओं का कहना है कि निबंध मित्र ही अब रजिस्ट्री की प्रक्रिया को पूरा करवाएंगे। जिसकी वजह से अधिवक्ताओं को असर पड़ेगा और उनके आमदनी पर भी इसका प्रभाव देखने को मिलेगा। वह अपना जीवन यापन करने के लिए किस तरह संघर्ष करते हैं यह सभी को पता है, लेकिन जब निबंध कार्य में अधिवक्ताओं को हटा दिया जाएगा, तो उनके लिए संकट की बात है. इसलिए सरकार को इस तरह के फैसले नहीं लेने चाहिए और निबंध मित्र की तैनाती करके अधिवक्ताओं का शोषण नहीं होना चाहिए। 
 
अनूप कुमार सिंह का कहना है कि इसके विरोध में हम सभी अधिवक्ता मुख्यमंत्री से मिलने की मांग कर रहे हैं, क्योंकि उनके सरकार में रहते हुए उनके मंत्री का यह निर्णय अधिवक्ताओं के हित में नहीं है और यह विरोध प्रदर्शन हम आगे भी जारी रखेंगे। 
 

Spread the love & Share it

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *