दोनों दंपति साथ-साथ हसी खुशी से रह रहे थे। इनके 6 बच्चे भी है। जिनमें तीन पुत्रियां और तीन बेटे हैं। इन दोनों की गृहस्थी सही सलामत चल रहा थ। दो माह पहले लुधियाना पंजाब में कमाने के लिए युवक चला गया । युवक का कहना है कि जब वह बाहर जाने लगा, तो उसकी पत्नी ने मोबाइल को लेकर जिद किया। जिसके बाद युवक ने पत्नी को 10 हजार का स्मार्ट फोन खरीद दिया।
व्यक्ति ने बताया कि उसकी पत्नी ने मोबाइल में इंस्टाग्राम डाउनलोड कर लिया। उस पर लोगों से चैट करने लगी। वीडियो फोटो डालने लगी। वहीं कुछ दिन बाद उसको एक फोन आया कि उसकी पत्नी घर से किसी के साथ भाग गई है। वहीं युवक ने स्थानीय थाना पर गोंडा के एक युवक पर ले जाने का आरोप लगाते हुए तहरीर दिया। युवक का कहना है कि इससे पहले एक बार उसकी पत्नी चली गई थी। तब पुलिस उसे वापस ले आई थी। दो दिन के बाद फिर चली गई। लेकिन दोबारा जब गई, तब से वह नहीं आई है।