कैंट स्टेशन पर लगी भीषण आग ,200 गड़िया हुई खाक

Spread the love & Share it

खबरों के खिलाड़ीवाराणसी कैंट के पार्किंग में रात करीब 2:00 बजे के आसपास आग़ की लपेटे में आने से पार्किंग में खड़े करीब 200 से ज्यादा वाहनों की चपेट में आने से पार्किंग में खड़े करोड़ों रुपए के वाहन जलकर खाक हो गए। पार्किंग क्षेत्र में शुक्रवार रात करीब 9 बजे शॉर्ट सर्किट से एक मोटरसाइकिल में आग लगी थी। पार्किंग संचालक और आसपास के लोगों ने तत्काल आग बुझा दी, लेकिन आग की गंभीरता को नजरअंदाज कर दिया। रेलवे प्रशासन ने भी इस घटना को औपचारिक सूचना के बाद दरकिनार कर दिया। 

बात दे कि रात 1:30 बजे, मोटरसाइकिल के सीट कवर में आग फिर से भड़क उठी। इस दौरान पार्किंग संचालक सो रहा था, जिससे आग ने धीरे-धीरे बड़ा रूप ले लिया। जब दोपहिया वाहनों की टंकियां फटने लगीं, तब भगदड़ मच गई।  रात 1 बजे प्लेटफॉर्म नंबर 1 के पास पार्किंग में दोबारा आग भड़कने से 300 से अधिक दोपहिया वाहन जलकर खाक हो गए। पूरे स्टेशन परिसर में धुएं और आग का गुबार फैल गया, जिससे भगदड़ जैसी स्थिति बन गई।

हालांकि, अग्निशमन विभाग के इंस्पेक्टर लालजी के अनुसार, 200 गाड़ियों के जलने की पुष्टि हुई है। आग बुझाने के लिए दमकल विभाग की छह गाड़ियां और रेलवे की विशेष दमकल टीमों को लगाया गया। इस दौरान रेलवे सुरक्षा बल और जीआरपी व रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे। आग बुझने के बाद लोगों ने राहत की सांस ली, लेकिन करीब 3 करोड़ रुपये के नुकसान का अनुमान लगाया गया है.घटना की जांच के लिए एक विशेष टीम का गठन किया गया है। 


Spread the love & Share it

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *