Gangotri Cruise: गंगा की लहरों पर अब पर्यटकों को फाइव स्टार होटल जैसा अनुभव मिलेगा। अलकनंदा क्रूजलाइन के हाईटेक सुविधाओं से लैस गंगोत्री क्रूज (Gangotri Cruise) का आगमन 28 जुलाई को वाराणसी में होने जा रहा है। यह भव्य क्रूज पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद से होते हुए बिहार के जलमार्ग से गुजरता हुआ 28 तारीख को काशी नगरी में पहुंचेगा।
Gangotri Cruise: गंगा पर तैरता लक्ज़री आशियाना
चार तल वाला यह 24 कमरों वाला गंगोत्री क्रूज अत्याधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित है, जिसमें पर्यटकों के लिए- जिम, स्पा, रेस्टोरेंट, सन डेक, वातानुकूलित रूम्स, हाई-स्पीड Wi-Fi शामिल है। यह क्रूज वाराणसी आने वाले सैलानियों के लिए गंगा की लहरों पर रुकने और घूमने का पहला फाइव स्टार अनुभव देने वाला बन जाएगा।
कहां से होगा संचालन, कहां तक जाएगी यात्रा?
अलकनंदा क्रूजलाइन के प्रबंधक विकास मालवीय के अनुसार, क्रूज का संचालन रविदास घाट, वाराणसी से किया जाएगा। इसकी यात्रा रूट में- वाराणसी से मिर्जापुर, चुनार किला, विंध्याचल, प्रयागराज संगम तट शामिल हैं।
15 से 20 किमी/घंटा की गति से चलने वाला यह क्रूज एक बार में 200 सवारियों को ले जाने में सक्षम है। साथ ही, इसमें 48 लोगों के लिए आवासीय सुविधा भी उपलब्ध है।
कितने दिन की बुकिंग कर सकते हैं पर्यटक?
पर्यटक इस क्रूज में तीन दिन से लेकर एक सप्ताह तक की बुकिंग कर सकते हैं। खास बात ये है कि बुकिंग के अनुसार यात्रा को कस्टमाइज भी किया जा सकेगा।
घाटों का सौंदर्य, गंगा आरती और अध्यात्मिकता का संगम
वाराणसी आने वाले लाखों पर्यटक अब गंगा आरती, घाटों का मनोरम दृश्य और काशी की अध्यात्मिकता को गंगा की लहरों से देखने और जीने का अवसर मिलेगा। यह क्रूज सिर्फ एक सवारी का साधन नहीं, बल्कि एक चलती-फिरती लक्ज़री लाइफ है।
यूपी टूरिज्म को मिलेगा बूस्ट
यह पहल उत्तर प्रदेश में जलपर्यटन (River Tourism) को नई उड़ान देगी। इससे स्थानीय रोजगार, टूरिज्म और संस्कृति तीनों को एक साथ बढ़ावा मिलेगा।
ALSO READ – चंदौली में जिम संचालक की हत्या, परिवार का आरोप- जिन्हें जेल से छुड़ाया उन्होंने ही मारी गोली