Chandauli News: तकनीकी गड़बड़ी के कारण एक सप्ताह से बंद पड़े रेरूआ पंप कैनाल को ठीक नहीं करने पर बुधवार की रात किसान आक्रोशित हो गए। पंप कैनाल पर पहुंचकर ठेकेदार को बंधक बना लिया। जानकारी होते ही पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंच गए। किसानों को समझा कर ठेकेदार को छुड़ाने का प्रयास किए लेकिन, किसान ठेकेदार को छोड़ने के लिए तैयार नहीं हुए।
काफी मान-मनौव्वल के बाद देर रात करीब दो बजे ठेकेदार को मुक्त कर दिया गया। सुबह पहुंचे एसडीओ अनिल यादव ने आश्वासन दिया कि जल्द गड़बड़ी को दूर कर दिया जाएगा। कैनाल के बंद होने से धान की रोपाई कार्य नहीं हो पा रहा है। किसानों का कहना था कि इस समय पानी को अति आवश्यकता है। ऐसे में पंप नहीं चलने से दिक्कत हो रही है। बंद पड़े पंप कैनाल की गड़बड़ी को दूर करने के लिए कई बार अधिकारियों से शिकायत की गई, लेकिन किसी का ध्यान इस ओर नहीं गया।
किसानों ने चेताया कि कैनाल की गड़बड़ी दूर नहीं होती तो भारतीय किसान मजदूर संयुक्त यूनियन के नेतृत्व में किसान मुख्यमंत्री, सिंचाई मंत्री और क्षेत्रीय विधायक का पुतला का दहन करेंगे। उधर, ठेकेदार को बंधक बनाने की सूचना मिली तो नायब तहसीलदार, थाना प्रभारी कंदवा प्रियंका सिंह, लघु डाल सहायक अभियंता और अवर अभियंता मौके पर पहुंच गए।
मौके पर पहुंचे किसानों में दीनानाथ श्रीवास्तव, सुमंत सिंह अन्ना, सारनाथ सिंह, संतविलास सिंह, रवींद्रनाथ सिंह, पारसनाथ विश्वकर्मा, अंगद यादव, रमाशंकर सिंह, सुनील सिंह, मनोज सिंह, प्रमोद सिंह, बिट्टू सिंह आदि शामिल रहे।
ALSO READ- अरविंद यादव हत्याकांड, कल्लू ने बताया क्यों की उसने अपने पुराने दोस्त और बिजनस पार्टनर की हत्या