Chandauli News: सदर कोतवाली क्षेत्र के हथियानी गांव में शुक्रवार को उस समय सनसनी फैल गई जब एक अज्ञात युवक का शव नहर में उतराया मिला। शव के पास ही एक बाइक भी खड़ी मिली। आसपास के ग्रामीणों की नजर जैसे ही शव पर पड़ी, मौके पर भीड़ इकट्ठा हो गई और तत्काल पुलिस को सूचना दी गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, मृतक की पहचान राजेंद्र कुमार (40 वर्ष) के रूप में हुई है, जो सैयदराजा थाना क्षेत्र के विजयपुर गांव का निवासी था। वह किसी रिश्तेदारी में जाने के लिए बाइक से निकले थे, लेकिन शुक्रवार सुबह उनका शव नहर में उतराया हुआ मिला।
बाइक और शव साथ मिलने से गहराया रहस्य
नहर के पास खड़ी बाइक और पानी में मिला शव यह इशारा कर रहे हैं कि मौत अचानक नहीं बल्कि संदिग्ध परिस्थितियों में हुई है। पुलिस को शव के पास कोई पहचान पत्र या मोबाइल फोन नहीं मिला, जिससे शुरू में पहचान में भी दिक्कत आई। हालांकि बाद में परिजनों द्वारा शव की पुष्टि की गई।
पुलिस जांच में जुटी, पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार
घटना की सूचना मिलते ही सदर कोतवाल संजय कुमार सिंह अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों की मदद से शव को बाहर निकलवाया। शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया है।
पुलिस ने बताया, फिलहाल युवक की मौत के कारणों का पता नहीं चल सका है। प्रथम दृष्टया मामला संदिग्ध प्रतीत हो रहा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
ALSO READ – Chandauli News: सावन में कांवड़ यात्रा के चलते बदला ट्रैफिक रूट, जानिए कब और कहां लागू रहेगा डायवर्जन