
Chandauli News: कंदवा पुलिस और स्वॉट टीम ने सोमवार को बरहनी बैरियर के पास से एक मैजिक वाहन से 127 किलो गांजा के साथ दो अंतरराज्यीय तस्करों को गिरफ्तार किया है। दोंनों आरोपी बिहार के भोजपुर जिले के निवासी हैं। तस्कर मैजिक वाहन में रखे ड्रम में छिपाकर गांजा सोनभद्र से लेकर गाजीपुर जिले में जा रहे थे। गांजे की कीमत 12 लाख रुपए से अधिक बताई जा रही है।
पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली की कुछ लोग वाहन से गांजा लेकर गाजीपुर जाने वाले हैं। सूचना के आधार पर कंदवा पुलिस बरहनी बैरियर के पास चेकिंग शुरू कर दी। जांच के दौरान पुलिस ने एक मैजिक वाहन को रोका और तलाशी ली। इस दौरान वाहन के ढाले में रखे ड्रम की जांच की गई तो पैकेट में गांजा बरामद हुआ।
पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे गांजा की खेप सोनभद्र जिले से लेकर जमानिया के रास्ते होते हुए गाजीपुर में बेचने जा रहे थे। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर गांजा और वाहन जब्त कर लिया। वाहन से 121 बंडल में कुल 127 किलो गांजा बरामद हुआ। पकड़े गए आरोपी बिहार के भोजपुर जिले के थाना नेवादा निवासी अर्जुन कुमार और भोजपर शहर निवासी चन्दन कुमार है।
थानाध्यक्ष प्रियंका सिंह ने बताया कि पुलिस अब तस्करों के नेटवर्क की जांच में जुटी है। दोनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है। गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में कंदवा थानाध्यक्ष प्रियंका सिंह, स्वाट टीम प्रभारी आशीष मिश्र, रविकान्त चौहान, आशीष कुमार आदि शामिल रहे।
ALSO READ – चंदौली में SP ने चलाया तबादला एक्सप्रेस, 73 आरक्षियों का ट्रांसफर, देखिए पूरी लिस्ट