
Chandauli News: चंदौली जिले के सदर कोतवाली क्षेत्र के फत्तेपुर गांव में मंगलवार की देर शाम जमीनी विवाद पर हुई पंचायत में गोलीबारी हो गई। इस घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई और दो लोग घायल हो गए। पुलिस ने आरोपी रिटायर्ड फौजी मुकेश यादव को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी फत्तेपुर गांव का ही निवासी है। पुलिस ने उसके पास से लाइसेंसी पिस्टल और कुछ कारतूस भी जब्त किए हैं।
फत्तेपुर गांव निवासी नरदेश्वर यादव और उनके भाई स्वर्गीय रामशकल यादव के बेटे संतोष यादव के बीच काफी समय से जमीन विवाद चल रहा था। पंचायत के दौरान नरदेश्वर यादव का बेटा मुकेश यादव ने अपनी लाइसेंसी पिस्टल से आठ राउंड गोली चला दी। इस गोलीबारी में रमेश यादव और अंशु यादव घायल हो गए। सोहदवार गांव के दरोगा यादव की इलाज के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने आरोपी मुकेश यादव को फत्तेपुर कला गांव के पास से भागते समय पकड़ लिया।
पूछताछ में आरोपी ने बताया कि पंचायत के दौरान दूसरे पक्ष के लोगों के व्यवहार से नाराज होकर उसने पिस्टल से गोली चलाई थी। इस कार्रवाई में सदर कोतवाल संजय कुमार सिंह, कन्हैया लाल मौर्य, तरुण कुमार पांडेय, उमंग राय और संजय कुमार पटेल शामिल रहे। पुलिस अब मामले की गहन जांच कर रही है और आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ जारी है।
ALSO READ – मोबाइल चार्ज करते समय करंट लगने से युवक की मौत, गांव में शोक का माहौल