BHU Vice-Chancellor: IIT कानपुर के प्रोफेसर अजीत कुमार चतुर्वेदी बने BHU के नए कुलपति

Spread the love & Share it

BHU Vice-Chancellor

BHU Vice-Chancellor: काशी हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) को सात महीने के लंबे इंतजार के बाद अंततः स्थाई कुलपति मिल गया है। भारत सरकार ने भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) कानपुर के प्रोफेसर अजीत कुमार चतुर्वेदी को विश्वविद्यालय का नया कुलपति नियुक्त किया है। उनकी नियुक्ति तीन वर्ष के कार्यकाल के लिए की गई है।

राष्ट्रपति ने की नियुक्ति
विश्वविद्यालय को भेजे गए भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय के पत्र में यह जानकारी दी गई है कि भारत की राष्ट्रपति ने विश्वविद्यालय अधिनियम के तहत प्रोफेसर चतुर्वेदी की नियुक्ति को स्वीकृति दी है। यह आदेश उप सचिव श्रेया भारद्वाज की ओर से विश्वविद्यालय प्रशासन को प्रेषित किया गया।

कौन है प्रो. अजीत कुमार चतुर्वेदी
प्रोफेसर अजीत कुमार चतुर्वेदी भारत के प्रतिष्ठित तकनीकी शिक्षा संस्थानों में एक लंबे और प्रभावशाली अनुभव के साथ एक वरिष्ठ शिक्षाविद और शोधकर्ता हैं। उन्होंने IIT कानपुर से ही वर्ष 1986 में बीटेक, 1988 में एमटेक, और 1995 में पीएचडी (इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग) की उपाधि प्राप्त की।

प्रोफेसर अजीत कुमार चतुर्वेदी अब तक कई महत्वपूर्ण पदों पर कार्य कर चुके हैं, जिनमें- IIT रुड़की के निदेशक, IIT कानपुर के उप निदेशक और डीन (आर एंड डी), IIT मंडी के कार्यवाहक निदेशक शामिल है।

उनका शोध कार्य MIMO सिस्टम, वेवफॉर्म शेपिंग, और सीक्वेंस डिज़ाइन जैसे उच्च तकनीकी क्षेत्रों में उल्लेखनीय रहा है। वे तकनीकी शिक्षा और नवाचार के क्षेत्र में एक सशक्त नेतृत्वकर्ता माने जाते हैं।

BHU में जनवरी से था कार्यवाहक प्रशासन
जनवरी 2025 में तत्कालीन कुलपति प्रोफेसर सुधीर कुमार जैन का कार्यकाल समाप्त हो गया था। इसके बाद विश्वविद्यालय के रेक्टर प्रोफेसर संजय कुमार को कुलपति का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया था।

ALSO READ – वकीलों के बीच उठक-बैठक लगाने वाले IAS रिंकू सिंह का लखनऊ ट्रांसफर, क्या था पूरा मामला?


Spread the love & Share it

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *