
Chandauli News: चंदौली जिले के सैयदराजा से पूर्व विधायक और समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव मनोज सिंह डब्लू ने शुक्रवार को एक प्रेस वार्ता कर प्रदेश सरकार और जिला प्रशासन पर कृषि से जुड़ी योजनाओं में लापरवाही और वित्तीय अनियमितताओं के गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि मौजूदा सरकार किसानों के हित में केवल घोषणाएं कर रही है, लेकिन जमीनी स्तर पर हालात बद से बदतर होते जा रहे है।
बिजली कटौती और पंप कैनाल की दुर्दशा पर निशाना
मनोज सिंह ने दावा किया कि जिले में मौजूद सभी लिफ्ट (पंप) कैनाल समाजवादी शासनकाल की देन हैं, जिन्हें किसानों के हित में संचालित किया गया था। उन्होंने बलुआ में निर्मित पंप कैनाल पर बात करते हुए कहा कि मौजूदा सरकार के जनप्रतिनिधि इन योजनाओं को न तो विस्तार दे पाए, न ही ठीक से संचालित कर पा रहे हैं।
उन्होंने कहा कि बिजली की अनियमित आपूर्ति के कारण इन पंप कैनालों का संचालन प्रभावित हो रहा है, जिससे सीधे किसानों की सिंचाई व्यवस्था पर असर पड़ रहा है।
नहरों की अधूरी सफाई पर उठाए सवाल
मनोज सिंह ने जिले में नहरों की सफाई को लेकर भी सवाल खड़े किए। उनका कहना था कि नहरों की सफाई दो महीने पहले पूरी हो जानी चाहिए थी, लेकिन अब तक कई जगह काम अधूरा पड़ा है। उन्होंने आरोप लगाया कि जिन नहरों का स्थानीय विधायक निरीक्षण कर रहे हैं, वहां भी जमीनी सफाई कार्य अधूरा है, और यह सिर्फ प्रदर्शन और फोटो खिंचवाने तक सीमित है।
35–40 करोड़ रुपये के घोटाले का दावा
पूर्व विधायक ने दावा किया कि जिले में कृषि और सिंचाई से जुड़ी योजनाओं में 35 से 40 करोड़ रुपये तक की अनियमितताएं हुई हैं। उन्होंने कहा कि जब वे विधायक थे, तब कुरैनी पंप कैनाल की क्षमता बढ़ाने के लिए 25 लाख रुपये का बजट स्वीकृत हुआ था, लेकिन आज वो कैनाल भी उपेक्षा की शिकार है।
‘फेल प्रोजेक्ट’ करार दिए जाने का विरोध
उन्होंने अदसध और चारी गांवों की योजनाओं का जिक्र करते हुए कहा कि समाजवादी पार्टी के कार्यकाल में यहां अंडरग्राउंड पाइपलाइन और टंकी का निर्माण कराया गया था, लेकिन मौजूदा सरकार ने इसे “फेल प्रोजेक्ट” करार दे दिया। उन्होंने आरोप लगाया कि ठेकेदारों को भुगतान नहीं मिला, जिससे योजना अधूरी रह गई।
मनोज सिंह ने यह भी बताया कि चंदौली में कुल 9 लिफ्ट कैनालें स्थापित की गई थीं, जो पंडित कमलापति त्रिपाठी के प्रयासों का परिणाम थीं। उनके कार्यकाल में इन कैनालों के संचालन के लिए 24 घंटे बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए पावर हाउस बनाए गए थे।
मनोज सिंह ने कहा कि समाजवादी पार्टी की सरकार ने हमेशा किसानों को केंद्र में रखकर योजनाएं बनाई और क्रियान्वित कीं, जबकि वर्तमान सरकार सिर्फ शिलान्यास और उद्घाटन की राजनीति कर रही है। उन्होंने यह भी इशारा किया कि समाजवादी पार्टी किसानों से जुड़े मुद्दों को लेकर आगे और आक्रामक रुख अपना सकती है।
ALSO READ – Chandauli News: डीडीयू जंक्शन पर 29.33 लाख रुपये कैश के साथ दो गिरफ्तार