Chandauli News: डीडीयू जंक्शन पर बिना दस्तावेज 10 लाख की चांदी लेकर चल रहे थे दो युवक, गिरफ्तार

Spread the love & Share it

Chandauli News

Chandauli News: डीडीयू जंक्शन पर बुधवार की रात रेलवे सुरक्षा बल (RPF) और राजकीय रेलवे पुलिस (GRP) की संयुक्त टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए दो व्यक्तियों को 18.889 किलोग्राम चांदी के आभूषणों के साथ गिरफ्तार किया। बरामद चांदी का बाजार मूल्य करीब 10.95 लाख रुपये आंका गया है। दोनों आरोपी वाराणसी से बिहार के बक्सर जा रहे थे, लेकिन उनके पास चांदी के आभूषणों का कोई वैध दस्तावेज नहीं था। फिलहाल मामले की जांच आयकर विभाग कर रहा है।

गश्त के दौरान पकड़ में आए संदिग्ध
6 अगस्त की रात करीब 9 बजे डीडीयू जंक्शन पर RPF और GRP की टीम संयुक्त गश्त पर थी। प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुमार रावत (RPF) और सुनील कुमार सिंह (GRP) के नेतृत्व में टीम जब स्टेशन के पैदल पुल पर पहुंची तो उन्हें दो युवक काले रंग के पिट्ठू बैग और दो भारी सफेद झोलों के साथ संदिग्ध अवस्था में दिखाई दिए।

गोलमोल जवाब ने बढ़ाया शक
टीम ने दोनों युवकों को रोककर पूछताछ की तो उन्होंने संतोषजनक जवाब नहीं दिया और गोलमोल बातें करने लगे। इस पर पुलिस ने उनके बैग्स और झोलों की तलाशी ली तो उनमें से चांदी से बने आभूषण—पायल, बिछिया, अंगूठी आदि के 19 पैकेट बरामद हुए।

थाने लाकर की गई पूछताछ में दोनों ने स्वीकार किया कि वे चांदी के ये जेवरात वाराणसी से बक्सर ले जा रहे थे। हालांकि, उनके पास इन आभूषणों की खरीद और ढुलाई संबंधी कोई वैध दस्तावेज नहीं मिला। इसके बाद दोनों को हिरासत में ले लिया गया।

आरोपियों की पहचान
पकड़े गए युवकों की पहचान बिहार के बक्सर जिले के डुमरांव स्थित ठाकुर सोनार गली के निवासी दिलीप कुमार और वार्ड नंबर 16, जूठन उपाध्याय गली निवासी चंदन कुमार वर्मा के रूप में हुई है।

आयकर विभाग की जांच जारी
चांदी के इस बड़े खेप की जानकारी मिलते ही आयकर विभाग की टीम भी मौके पर पहुंच गई। विभाग के अधिकारियों ने चांदी की बरामदगी की पुष्टि की और इसके स्रोत व टैक्स से जुड़े दस्तावेजों की जांच शुरू कर दी है।

ALSO READ – रेलवे ठेकेदार से रंगदारी मांगने वाला गिरफ्तार, 5.5 लाख देने के बाद भी दे रहा था धमकी


Spread the love & Share it

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *