
Grandson Killed Grandfather: यूपी के बस्ती जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक नाबालिग लड़के ने महज स्मार्टफोन न मिलने पर अपने आर्मी से रिटायर्ड दादा की बेरहमी से हत्या कर दी। हैरानी की बात यह है कि हत्या के बाद पुलिस को खुद फोन कर उसने खुद को मासूम साबित करने की भी कोशिश की, लेकिन जांच में सारा सच सामने आ गया।
क्या है पूरा मामला?
घटना बस्ती जिले के रेहरवा गांव की है, जहां सेवानिवृत्त फौजी रमापति पांडेय अपने पोते के साथ रहते थे। रमापति पांडेय का पोता आए दिन स्मार्टफोन के लिए पैसे की मांग करता था। 4 अगस्त की रात एक बार फिर उसने पैसे मांगे, लेकिन जब दादा ने मना किया और गुस्से में गाली दे दी, तो पोता आपा खो बैठा।
हत्या की साजिश और क्रूरता
गुस्से में पोते ने लोहे की रॉड से दादा पर हमला कर दिया, और उसका दोस्त भी इस वारदात में शामिल हो गया। उसने ईंट से दादा के सिर पर वार किया। दोनों के हमले से रमापति पांडेय की मौके पर ही मौत हो गई। कमरे में बिस्तर और दीवारों पर खून के छींटे थे, जो हमले की भयावहता को दर्शाते हैं।
खुद ही पुलिस को फोन कर बनाया झूठा नाटक
हत्या के बाद मामले को दबाने के लिए पोते ने खुद पुलिस को कॉल किया और बताया कि वह जब घर लौटा तो दादा को खून से लथपथ पाया। पुलिस को गुमराह करने की कोशिश की, लेकिन पूछताछ और मौके की जांच में सच्चाई सामने आ गई।
पुलिस का खुलासा
अपर पुलिस अधीक्षक ओ.पी. सिंह ने बताया कि 4 अगस्त को पुलिस को रिटायर्ड फौजी की हत्या की सूचना मिली थी। जांच में यह साफ हुआ कि हत्या पोते और उसके दोस्त द्वारा पूर्व नियोजित तरीके से की गई थी। दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है, और नाबालिग को बाल सुधार गृह भेजा गया है।
ALSO READ – 190 सालों से प्रकृति की मार झेल रहा उत्तरकाशी! जानिए उत्तरकाशी में आई अब तक की 10 बड़ी आपदाएं