Chandauli News: बारिश से जर्जर मकान ढहा, पिता-पुत्र की मलबे में दबकर दर्दनाक मौत

Spread the love & Share it

Chandauli News

Chandauli News: चंदौली जिले के बबुरी थाना क्षेत्र के बुधवार को गांव में मंगलवार देर रात एक दिल दहला देने वाला हादसा हुआ। लगातार हो रही भारी बारिश ने एक कच्चे मकान को जमींदोज कर दिया। हादसे में मकान में सो रहे 65 वर्षीय शिव मूरत और उनके 35 वर्षीय पुत्र जय हिंद की मलबे में दबकर मौत हो गई।

रात के सन्नाटे में गूंजा हादसे का शोर

घटना के समय दोनों पिता-पुत्र अपने कच्चे मकान में गहरी नींद में सो रहे थे। देर रात अचानक जोरदार आवाज के साथ मकान ढह गया। आवाज सुनकर पास-पड़ोस के लोग मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक दोनों की सांसें थम चुकी थीं।

पुलिस और ग्रामीणों ने निकाले शव

हादसे की सूचना मिलते ही बबुरी थाना पुलिस टीम तुरंत मौके पर पहुंची। ग्रामीणों की मदद से मलबा हटाकर दोनों शवों को बाहर निकाला गया। शवों को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है। घटना के बाद पूरे गांव में मातम पसर गया है और परिवार के लोग बार-बार बेसुध हो जा रहे हैं।

जर्जर मकान और बारिश बनी मौत का कारण

ग्रामीणों के अनुसार, मकान काफी पुराना और जर्जर हालत में था। लगातार हो रही बारिश से उसकी दीवारें पहले ही कमजोर हो चुकी थीं, जो आखिरकार ढह गईं।

गांव के लोगों ने प्रशासन से पीड़ित परिवार को तत्काल आर्थिक सहायता देने की मांग की है। वहीं, पुलिस प्रशासन ने कहा है कि मामले की रिपोर्ट तैयार कर शासन को भेजी जाएगी ताकि मुआवजा दिलाया जा सके।

ALSO READ – Chandauli News: 20 साल पुराने दलित उत्पीड़न केस में 8 दोषियों को 10-10 साल की सजा


Spread the love & Share it

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *