
Chandauli News: चंदौली जिले में कानून-व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ करने तथा अपराध नियंत्रण को प्रभावी बनाने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक आदित्य लांघे ने चार निरीक्षकों के पदों में बदलाव किया। यह तबादला आदेश जिले में पुलिसिंग की गुणवत्ता बढ़ाने और क्षेत्रीय जिम्मेदारियों को नए सिरे से संतुलित करने के तहत जारी किया गया है।
जारी आदेश के अनुसार, निरीक्षक अनिल कुमार पांडेय जो अब तक पुलिस अधीक्षक कार्यालय में वाचक के पद पर कार्यरत थे, को थाना अलीनगर का प्रभारी निरीक्षक नियुक्त किया गया है। वहीं, सुरेंद्र कुमार यादव, जो प्रभारी जन शिकायत प्रकोष्ठ के पद पर तैनात थे, अब थाना नौगढ़ के प्रभारी निरीक्षक होंगे।
इसके अलावा, विनोद कुमार मिश्रा, जो अब तक थाना अलीनगर के प्रभारी निरीक्षक थे, को प्रभारी जन शिकायत प्रकोष्ठ का कार्यभार सौंपा गया है। इसी क्रम में निरीक्षक रमेश यादव, जो थाना नौगढ़ के प्रभारी निरीक्षक थे, अब अपराध शाखा विवेचना सेल में अपनी सेवाएं देंगे।
ALSO READ – पहील पत्नी को तलाक नहीं दे रहा था पति, दूसरी पत्नी ने गुस्से में काट दिया प्राइवेट पार्ट