Chandauli News: रेलवे स्टेशन से 8.5 किलो चांदी के साथ वाराणसी के दो युवक गिरफ्तार, बिहार ले जा रहे थे जेवरात

Spread the love & Share it

Chandauli News

Chandauli News (पीडीडीयू नगर): आरपीएफ और जीआरपी की संयुक्त टीम ने बुधवार को स्थानीय रेलवे स्टेशन से 8.5 किलो चांदी के जेवरात के – साथ दो युवकों को पकड़ा है। दोनों जेवरात वाराणसी से बिहार ले जा रहे थे। जेवरात की कीमत 4.47 लाख 817 रुपये है। जेवरात बरामद होने की सूचना आयकर विभाग वाराणसी को दी गई। मौके पर पहुंचे आयकर विभाग के अधिकारी जेवरात और युवकों को अपने साथ ले गए। आगे की कार्रवाई आयकर विभाग की टीम करेगी।

आरपीएफ निरीक्षक प्रदीप कुमार रावत और जीआरपी के प्रभारी निरीक्षक सुनील कुमार सिंह ने बताया कि स्वतंत्रता दिवस और बिहार चुनाव को देखते हुए स्टेशन पर लगातार चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। आरपीएफ, जीआरपी और सीआईबी की संयुक्त टीम बुधवार को स्टेशन पर जांच कर रही थी। इसी बीच फुट ओवरब्रिज पर दो व्यक्ति बैग लिए संदिग्ध हाल में दिखे। दोनों को रोक कर बैग की तलाशी लेने पर उसमें चांदी के जेवरात बरामद हुए।

दोनों जेवरात के संबंध में कोई कागजात नहीं दिखा सके। दोनों को पकड़ कर आरपीएफ पोस्ट पर लाया गया। दोनों ने अपना नाम मनीष यादव निवासी पियरी, थाना कोतवाली चौक वाराणसी और प्रशांत कुमार वर्मा निवासी मकान नंबर 53/78 ए, मधनेश्वर, थाना कोतवाली चौक वाराणसी बताया।

बैग में 7 पैकेट में चांदी के 194 पीस पायल, एक पैकेट में चांदी के 15 पीस पंजे मिले। तौल करने पर जेवरात का वजन 08.506 किलो मिला। इसका मूल्य बाजार में 4.47 लाख 817 रुपये है। जेवरात बरामदगी की सूचना आयकर विभाग वाराणसी को दी गई। पोस्ट पर आए आयकर अधिकारी राजेश कुमार बरामद जेवरात और आरोपियों को अपने साथ ले गए।

ALSO READ – राहुल गांधी का कोर्ट में दावा- गांधीजी को मारने वाले वंशजों से जान का खतरा! सुरक्षा की मांग


Spread the love & Share it

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *