Chandauli News: चंदौली में आज़ादी का जश्न, डीएम-एसपी ने दी स्वतंत्रता सेनानियों को सलामी, किया ध्वजारोहण

Spread the love & Share it

Chandauli News

Chandauli News: चंदौली जिले में 79वां स्वतंत्रता दिवस पूरे उत्साह, जोश और गरिमा के साथ मनाया गया। सुबह से ही शहर और गांव देशभक्ति के रंग में रंग गए। जगह-जगह तिरंगा फहराया गया और शहीदों के बलिदान को नमन किया गया।

कलेक्ट्रेट परिसर में डीएम ने किया ध्वजारोहण
जिलाधिकारी चंद्रमोहन गर्ग ने कलेक्ट्रेट परिसर में ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर उन्होंने स्वतंत्रता सेनानियों और उनके आश्रितों को शॉल व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। डीएम ने कहा, “आज हम जिन आज़ादी की सांस ले रहे हैं, उसके पीछे हमारे स्वतंत्रता सेनानियों का अथाह बलिदान है।” उन्होंने सभी नागरिकों से देशहित में सक्रिय योगदान देने का आह्वान किया।

पुलिस लाइन में एसपी ने दिलाई शपथ
पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे ने पुलिस लाइन में ध्वजारोहण और जवानों को सलामी दी। उन्होंने पुलिसकर्मियों को निष्ठा, ईमानदारी और समर्पण के साथ कर्तव्यों का निर्वहन करने की शपथ दिलाई। एसपी ने कहा, “पुलिस को जनसेवा को प्राथमिकता देनी चाहिए, ताकि आम जनता के मन में पुलिस की सकारात्मक छवि बने।”

विकास भवन और अन्य कार्यालयों में भी समारोह
मुख्य विकास अधिकारी आर. जगत साई रेड्डी ने विकास भवन में ध्वजारोहण किया। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. युगल किशोर राय, जिला कृषि अधिकारी विनोद यादव, कृषि उप निदेशक भीमसेन, एआरटीओ डॉ. सर्वेश गौतम और खनन अधिकारी गुलशन कुमार ने अपने-अपने कार्यालयों में ध्वज फहराया और कर्मचारियों को देश सेवा का संकल्प दिलाया।

सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने बांधा समा
जिले के विभिन्न राजनीतिक दलों, सामाजिक संगठनों और शैक्षणिक संस्थानों में भी ध्वजारोहण कार्यक्रम हुए। छात्र-छात्राओं ने देशभक्ति गीत, नृत्य और नाट्य प्रस्तुतियां देकर माहौल को भावुक और रोमांचक बना दिया।

पूरा जिला तिरंगे के रंग में डूबा
स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर पूरे चंदौली में देशभक्ति की लहर दौड़ गई। मुख्य बाजारों, गलियों और सरकारी इमारतों पर तिरंगे लहरा रहे थे। जगह-जगह मिठाई बांटी गई और लोगों ने एक-दूसरे को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दीं।

ALSO READ – ऑपरेशन सिंदूर से लेकर 1 लाख करोड़ की योजना तक, स्वतंत्रता दिवस पर PM मोदी की 10 बड़ी बातें


Spread the love & Share it

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *