Chandauli News: मुगलसराय में अजय राय का जोरदार स्वागत, सासाराम की वोट अधिकार यात्रा के लिए हुए रवाना

Spread the love & Share it

Chandauli News

Chandauli News: उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय राय का मुगलसराय आगमन पर कार्यकर्ताओं ने गर्मजोशी से स्वागत किया। शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष बृजेश गुप्ता के नेतृत्व में बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता मौजूद रहे। जगह-जगह पर फूल मालाओं से उनका अभिनंदन किया गया और कार्यकर्ताओं में उत्साह का माहौल देखने को मिला।

काली मंदिर में किए दर्शन
मुगलसराय पहुंचने के बाद अजय राय ने सबसे पहले काली मंदिर जाकर दर्शन किए और देवी मां की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। इसके बाद वे भारी भीड़ और सैकड़ों गाड़ियों के काफिले के साथ बिहार के सासाराम के लिए रवाना हुए।

अजय राय का बड़ा बयान
मुगलसराय में अल्प ठहराव के दौरान अजय राय ने कहा- आज का सासाराम कार्यक्रम बिहार सरकार की नींव हिला देगा। वहां की जनता आने वाले चुनाव में इंडिया गठबंधन का साथ देने के लिए पूरी तरह तैयार है। उन्होंने दावा किया कि राहुल गांधी के नेतृत्व में निकाली जा रही वोट अधिकार यात्रा बिहार की राजनीति में नई ऊर्जा का संचार करेगी।

सासाराम की ओर बढ़ा काफिला
मुगलसराय से निकलने के बाद अजय राय का काफिला सीधे सासाराम के लिए रवाना हुआ, जहां कांग्रेस की वोट अधिकार यात्रा का आयोजन है। पार्टी नेताओं का कहना है कि यह कार्यक्रम बिहार की राजनीति में बदलाव की दस्तक साबित होगा।

कार्यकर्ताओं की भारी मौजूदगी
कार्यक्रम के दौरान शहर अध्यक्ष बृजेश गुप्ता, दयाराम पटेल, अंतिस पटेल, शाहिद तौसीफ, विजय गुप्ता समेत कई प्रमुख नेता मंच पर मौजूद रहे। वहीं भीड़ में राधेश्याम यदुवंशी, दंगल यादव, मृत्युंजय शर्मा, आलोक पटेल और मोहम्मद इरफान भी सक्रिय दिखे।

ALSO READ – यूट्यूबर एल्विश यादव के घर ताबड़तोड़ फायरिंग, इस गैंग ने ली जिम्मेदारी, वजह भी बताया


Spread the love & Share it

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *