
Chandauli News: चंदौली जिले के सकलडीहा कोतवाली क्षेत्र के ग्रामसभा बथावर में मंगलवार की सुबह एक दिल दहला देने वाली घटना ने पूरे इलाके को दहशत में डाल दिया। बताया जा रहा है कि घरेलू विवाद के चलते क्षेत्र पंचायत सदस्य भगवान दास यादव ने अपनी पत्नी क्रीमकला (30 वर्ष) की फावड़े से सिर पर वार कर बेरहमी से हत्या कर दी। यह वारदात सुबह लगभग 6 बजे हुई, जिसके बाद आरोपी मौके से फरार हो गया।
घटना की सूचना मिलते ही सीओ सकलडीहा, कोतवाली पुलिस व फोरेंसिक टीम तत्काल मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। पुलिस ने मृतका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आरोपी की तलाश में चारों तरफ दबिश दी जा रही है।
स्थानीय लोगों के अनुसार, पति-पत्नी के बीच पिछले कई दिनों से विवाद चल रहा था। मंगलवार सुबह भी दोनों के बीच झगड़ा हुआ। इसी दौरान गुस्से में आकर भगवान दास ने घर में रखा फावड़ा उठाया और पत्नी के सिर पर वार कर दिया। वार इतना तेज था कि मौके पर ही महिला की मौत हो गई।
आरोपी का आपराधिक इतिहास
आरोपी भगवान दास यादव का आपराधिक रिकॉर्ड भी सामने आया है। वर्ष 2014 में उसने सकलडीहा पीजी कॉलेज के छात्र नेता बबलू पर गोली चलाई थी, जिसके मामले में उसे जेल भी जाना पड़ा था।
परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़
मृतका क्रीमकला अपने पीछे एक पुत्र और एक पुत्री को छोड़ गई है। अचानक हुई इस घटना से बच्चों और परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। वहीं, पूरे गांव में इस वारदात के बाद मातम का माहौल है। पुलिस अधिकारियों ने बताया शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की कार्रवाई की जा रही है। आरोपी के गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।
ALSO READ – मुस्लिम युवक से जबरन ‘जय श्री राम’ बुलवाया, इंकार पर दाढ़ी खींची और पीटा, Video Viral