
Chandauli News: कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी चंद्र मोहन गर्ग की अध्यक्षता में कर-करेत्तर व राजस्व वसूली की समीक्षा बैठक हुई। डीएम ने सभी विभागों से राजस्व वसूली में तेजी लाने का निर्देश दिया। व्यापार कर, बाट माप व आवकारी विभाग को लक्ष्य पूर्ति का निर्देश दिया। बैठक में बिन अनुपस्थित ड्रग इंस्पेक्टर, जीएमडीआइसी से स्पष्टीकरण मांगने का निर्देश दिया।
स्टांप, परिवहन, वन विभाग, विद्युत, मंडी कर सहित अन्य विभागों को वसूली में तेजी लाने को कहा। कहा कि विभाग को जो लक्ष्य आवंटित किए गए हैं, उसके सापेक्ष अभियान चला कर वसूली कराई जाए। इसमें लापरवाही नहीं होनी चाहिए। कहा कि लंबित वादों के निस्तारण में तेजी लाएं। सभी उप जिलाधिकारी और तहसीलदारों को राजस्व कार्यों में तत्परता दिखाने को कहा। राजस्व कार्यों की समीक्षा में कोर्ट में एक साल से अधिक लंबित मुकदमे को प्राथमिकता के आधार पर निस्तारित करने का निर्देश दिया। वसूली बढ़ाने और वरासत दर्ज करने की स्थिति में सुधार लाने को कहा।
बैठक में परिवार आइडी के काम में तेजी लाने का निर्देश दिया गया। डीएम ने कहा कि आइजीआरएस से प्राप्त विभिन्न प्रकार की शिकायतों का समयबद्ध निस्तारण मुख्यमंत्री की शीर्ष प्राथमिकता में है। उच्च स्तर से इसकी नियमित निगरानी की जा रही है। ऐसे में प्राप्त शिकायतों का समयबद्ध निस्तारण हर हाल में सुनिश्चित करें।
जिलाधिकारी ने कहा कि अधिकारी अपने दफ्तरों में समय से बैठें, पब्लिक की शिकायतें सुने और तत्काल गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करें। शिकायतकर्ता को फोन कर फीडबैक भी अवश्य लिया जाए। बैठक में अपर जिलाधिकारी राजेश कुमार, न्यायिक रतन वर्मा, प्रभागीय वनाधिकारी, एआरटीओ सर्वेश गौतम, आबकारी अधिकारी सहित सहित राजस्व के अधिकारी उपस्थित रहे।
ALSO READ – बाबा कीनाराम जन्मोत्सव के लिए ट्रैफिक रूट डायवर्जन लागू, घर से निकलने के पहले देख ले ट्रैफिक प्लान