
Chandauli News: चंदौली जिले के मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र में उस समय अफरा-तफरी मच गई जब वाराणसी निवासी रितेश श्रीवास्तव नामक युवक अचानक मोबाइल टावर पर चढ़ गया। कारण था- अपनी प्रेमिका से शादी न होने की नाराज़गी। युवक लगातार मोबाइल पर बात करते हुए प्रेमिका और उसके परिवार को मौके पर बुलाने की जिद करता रहा।
गवाहों के अनुसार, रितेश टावर पर चढ़ने के बाद लगातार अपने मोबाइल पर किसी से बातचीत कर रहा था। बीच-बीच में वह नीचे खड़े पुलिसकर्मियों और लोगों को धमकी भरे अंदाज़ में कहता कि जब तक लड़की और उसका परिवार सामने नहीं आएंगे, वह नीचे नहीं उतरेगा।
पुलिस मौके पर, मना रही थी युवक को
घटना की सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस, 112 टीम और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे। दरोगा ने युवक को भरोसा दिलाया कि उसकी समस्या का समाधान कराया जाएगा और न्याय दिलाने का प्रयास किया जाएगा। इसके बावजूद रितेश टावर से नीचे आने को तैयार नहीं था।
वीडियो हुआ वायरल
इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो मौके पर मौजूद लोगों ने बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया। वीडियो वायरल होते ही बड़ी संख्या में लोग वहां जमा हो गए। भीड़ के कारण पुलिस को हालात संभालने में मुश्किलें आईं।
इस घटना को लेकर लोगों के बीच तरह-तरह की चर्चाएं शुरू हो गईं। कुछ ने इसे युवाओं की भावनात्मक कमजोरी बताया, तो कुछ ने कहा कि सोशल मीडिया और फिल्मों का असर युवाओं को ऐसे कदम उठाने पर मजबूर कर रहा है।
सूत्रों के अनुसार, पुलिस ने लड़की और उसके परिवार से भी संपर्क किया है ताकि स्थिति को सामान्य किया जा सके। फिलहाल युवक को सुरक्षित नीचे उतारने के प्रयास जारी हैं और प्रशासन मामले पर लगातार नजर बनाए हुए है।
ALSO READ – कुत्ते को बचाने के चक्कर में मटकुट्टा ओवरब्रिज से गिरा छात्र, मौके पर ही मौत