चंदौली में मिलावटी दूध का भंडाफोड़, किसान डेयरी से खतरनाक केमिकल बरामद, वाहन में मिले 35 कैन क्रीम

Spread the love & Share it

Chandauli News

Chandauli News: चंदौली में खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन (FSDA) की टीम ने शुक्रवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए मिलावटी दूध और क्रीम के खिलाफ छापेमारी की। इस दौरान टीम ने सैयदराजा थाना क्षेत्र के फेसुड़ा गांव स्थित किसान डेयरी में छापा मारा, जहां से खतरनाक कास्टिक और हाइड्रो लिक्विड केमिकल बरामद किए गए। टीम ने मौके पर ही इन केमिकल्स को नष्ट कराया और डेयरी से लिए गए दूध के नमूने जांच के लिए प्रयोगशाला भेज दिए।

वाहन से मिली संदिग्ध क्रीम

जांच के दौरान टीम ने बिहार के मोहनिया से वाराणसी जा रहे एक वाहन को भी रोका। वाहन से क्रीम से भरे 35 प्लास्टिक कैन मिले। पूछताछ में वाहन मालिक के पास खाद्य पदार्थ की बिक्री और परिवहन का लाइसेंस नहीं मिला। प्राथमिक जांच में क्रीम में पामोलिन रिफाइंड ऑयल मिलाए जाने की आशंका जताई गई। टीम ने मौके से दो नमूने लेकर प्रयोगशाला भेज दिए हैं।

मौके पर मौजूद अधिकारी और कार्रवाई

कार्रवाई का नेतृत्व मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी केएन. त्रिपाठी ने किया। कार्रवाई के दौरान सहायक आयुक्त कुलदीप सिंह, खाद्य सुरक्षा अधिकारी लालजीत यादव और मनोज कुमार गोंड भी मौजूद रहे। अधिकारियों ने बताया कि प्रयोगशाला से रिपोर्ट आने के बाद आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

ALSO READ – बिहार की इस विधानसभा सीट पर कभी मुस्लिम नेता का था दबदबा, क्या इस बार खिलेगा कमल? जानें 2025 का समीकरण


Spread the love & Share it

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *