
Chandauli News: खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन (FSDA) चंदौली में तैनात सहायक आयुक्त (खाद्य) कुलदीप सिंह एक बार फिर विवादों में घिर गए हैं। नौगढ़ क्षेत्र के दो व्यापारियों ने उन पर कुल 2.70 लाख रुपये घूस लेने का गंभीर आरोप लगाया है। खास बात यह है कि कुलदीप सिंह पहले भी घूसखोरी के मामले में पकड़े जा चुके हैं।
पहले भी हो चुकी है गिरफ्तारी
रामपुर में तैनाती के दौरान एंटी करप्शन टीम ने 30 हजार रुपये रिश्वत लेते हुए कुलदीप सिंह को रंगे हाथ गिरफ्तार किया था। इस कार्रवाई के बाद विभाग ने उनका तबादला कर चंदौली भेजा था।
नया मामला: 24 जुलाई की छापेमारी
24 जुलाई को सहायक आयुक्त कुलदीप सिंह के नेतृत्व में FSDA टीम ने नौगढ़ तहसील में छापेमारी की थी। गढ़वा गांव के रामनरेश यादव, जिनकी पराग डेयरी फ्रेंचाइजी हैं, का सैंपल लिया गया। आरोप है कि कुलदीप सिंह ने उन पर मुकदमा दर्ज करने की धमकी दी और 50 हजार रुपये वसूले।
तिवारीपुर निवासी शमशाद उर्फ लल्लू, जिनकी परचून की दुकान है, से भी सैंपल लिया गया। शमशाद का आरोप है कि रफा-दफा करने के नाम पर उनसे 2.20 लाख रुपये वसूले गए।
डीएम और एसपी को सौंपा शिकायती पत्र
एक सितंबर को दोनों व्यापारियों ने हलफनामा युक्त शिकायत पत्र डीएम और एसपी को सौंपा, जिसमें सहायक आयुक्त पर रिश्वतखोरी के गंभीर आरोप लगाए गए।
वहीं, इस मामले में सहायक आयुक्त कुलदीप सिंह ने सभी आरोपों को निराधार और झूठा बताया। उनका कहना है कि दोनों व्यापारियों से लिए गए सैंपल प्रयोगशाला भेज दिए गए हैं और रिपोर्ट आने के बाद नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।
प्रशासनिक हलकों में हड़कंप
कुलदीप सिंह पर दोबारा लगे आरोपों से खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग में हड़कंप मच गया है। पहले से ही भ्रष्टाचार के मामलों में विवादित रहे अफसर पर दोबारा गंभीर आरोप लगने से विभाग की कार्यप्रणाली पर सवाल उठ रहे हैं।
ALSO READ – फर्जी पासपोर्ट पर भारत में प्रवेश करने पर 7 साल की जेल, 5 लाख का जुर्माना भी