
Chandauli News: चंदौली जिले की इलिया थाना पुलिस ने शुक्रवार को गोतस्करों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उसके कब्जे से दो गौवंश भी बरामद किए हैं। पकड़े गए तस्कर से पूछताछ में बड़े नेटवर्क का खुलासा हुआ है।
थानाध्यक्ष अरुण प्रताप सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने खरौझा गांव स्थित नहर के छलका के पास घेराबंदी की। इस दौरान करनौल गांव (थाना शहाबगंज) निवासी वल्ली राम को गिरफ्तार कर लिया गया।
बिहार और पश्चिम बंगाल तक फैला नेटवर्क
पुलिस पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह उत्तर प्रदेश के कई इलाकों से गौवंश खरीदकर पैदल बिहार ले जाया करता था। इसके बाद इन गौवंशों को वाहन में लादकर पश्चिम बंगाल के पंडुआ जिले भेजा जाता था, जहां वध के लिए उन्हें सप्लाई किया जाता था।
नेटवर्क की तलाश में जुटी पुलिस
फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है ताकि पूरे नेटवर्क का पर्दाफाश किया जा सके। इस कार्रवाई में थानाध्यक्ष अरुण प्रताप सिंह के अलावा रवीन्द्र कुमार सिंह, श्रीप्रकाश यादव और दुर्गविजय वर्मा भी शामिल रहे।
ALSO READ – Chandauli News: स्वतंत्रता दिवस समारोह में ग्राम प्रधान से अभद्रता, सहायक अध्यापक निलंबित