
Chandauli News: चंदौली में सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने वालों के खिलाफ पुलिस ने कड़ा रुख अख्तियार कर लिया है। कानून व्यवस्था बनाए रखने और सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए चंदौली पुलिस ने विशेष अभियान चलाया। इस दौरान पुलिस ने शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों के संवेदनशील स्थानों पर दबिश दी और 21 लोगों के खिलाफ धारा 34 के तहत कार्रवाई की।
शराब पीकर वाहन चलाने वालों पर भी सख्ती
एसपी आदित्य लांग्हे ने बताया कि सिर्फ सार्वजनिक जगहों पर शराब पीने वालों पर ही नहीं, बल्कि शराब पीकर वाहन चलाने वालों के खिलाफ भी कार्रवाई की गई है। उन्होंने कहा कि नशे की हालत में वाहन चलाने से सड़क हादसों की संभावना कई गुना बढ़ जाती है।
पुलिस ने अभियान के दौरान लोगों को जागरूक करते हुए बताया कि शराब पीने से न सिर्फ आर्थिक और शारीरिक नुकसान होता है, बल्कि इसका असर सामाजिक प्रतिष्ठा और परिवार की छवि पर भी पड़ता है। पुलिस अधिकारियों ने साफ कहा कि सार्वजनिक स्थान पर शराब पीना कानूनी अपराध है।
गिरफ्तारी और जेल की भी चेतावनी
पुलिस ने लोगों को चेतावनी दी कि अगली बार ऐसे करते पकड़े जाने पर केवल चालान ही नहीं, बल्कि गिरफ्तारी और जेल भी हो सकती है। इस दौरान पुलिस ने लोगों से अपील की कि वे नशे से दूरी बनाकर रखें और परिवार व समाज की जिम्मेदारियों को समझें।
चंदौली पुलिस ने बताया कि यह अभियान केवल शराब तक सीमित नहीं है। जुआ खेलने, सड़क पर स्टंट दिखाने और छेड़खानी करने वालों पर भी लगातार कार्रवाई की जा रही है। पुलिस का कहना है कि जिले में किसी भी तरह की अवैध गतिविधि को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
ALSO READ – 10 साल पहले बिछड़े सलीम को सिपाही ने वीडियो शेयर कर परिवार से मिलाया