कौन हैं तेजस्वी यादव की पत्नी पर बेहूदी टिप्पणी करने वाले राजबल्लभ यादव, नाबालिग से दुष्कर्म मामले में जा चुके हैं जेल

Spread the love & Share it

Rajballabh Yadav Controversial Statement

Rajballabh Yadav Controversial Statement: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 का ऐलान अभी बाकी है, लेकिन नेताओं की बदजुबानी ने चुनावी माहौल को पहले से ही गरमा दिया है। कभी पीएम मोदी की मां पर अभद्र टिप्पणी, तो कभी बिहार की तुलना बीड़ी से करने वाले बयान, और अब एक नया विवाद सामने आया है।

नवादा के पूर्व विधायक और RJD नेता राजबल्लभ यादव ने विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव की पत्नी राजश्री यादव पर विवादित टिप्पणी कर दी है। नारदीगंज में आयोजित एक जनसभा में उन्होंने बिना नाम लिए राजश्री की तुलना जर्सी गाय से कर दी।

वीडियो वायरल, RJD कार्यकर्ता भड़के

राजबल्लभ यादव का यह बयान सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया। वीडियो सामने आने के बाद आरजेडी कार्यकर्ताओं में गुस्सा फूट पड़ा और जगह-जगह पुतला दहन कर विरोध जताया गया। राजबल्लभ ने कहा-
जात-पात की बात सिर्फ वोट देने और लेने के लिए होती है। जब विवाह की बात आई तो हरियाणा-पंजाब जाकर शादी क्यों करनी पड़ी? लड़की चाहिए थी या जर्सी गाय? क्या यादव समाज में कोई लड़की नहीं थी?

हालांकि उन्होंने राजश्री का नाम नहीं लिया, लेकिन इशारा साफ तौर पर तेजस्वी यादव और उनकी पत्नी की ओर था।

RJD नेताओं का पलटवार

RJD नेता कौशल यादव ने कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए कहा –
“यह सिर्फ तेजस्वी यादव की पत्नी का अपमान नहीं है, बल्कि पूरे पिछड़े और दलित समाज का अपमान है। लालू प्रसाद यादव देश के सर्वोच्च नेता और पिछड़ों-दलितों के रहनुमा हैं। उनकी बहू पर अपमानजनक टिप्पणी पूरे समाज को आहत करती है।”

महिला इकाई ने भी बयान की निंदा करते हुए कहा कि, राजबल्लभ यादव बार-बार महिलाओं को लेकर आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल कर समाज में गलत संदेश दे रहे हैं।

कौन हैं राजबल्लभ यादव?

  • 2016 में नाबालिग से दुष्कर्म मामले में दोषी ठहराए गए और जेल गए।
  • उसी साल RJD ने उन्हें पार्टी से निकाल दिया।
  • उनकी पत्नी विभा देवी को 2020 में RJD से टिकट मिला और वह विधायक बनीं।
  • पिछले महीने ही विभा देवी पीएम मोदी के मंच पर देखी गईं, जिससे उनके RJD से बगावत के कयास लगाए जा रहे हैं।
  • हाल ही में पॉक्सो केस से बरी होने के बाद जेल से बाहर आए और लगातार तेजस्वी-लालू परिवार पर हमलावर हैं।

चुनावी राजनीति में नया विवाद

बिहार चुनाव से पहले यह विवाद सियासी तापमान और बढ़ा सकता है। विपक्ष इस बयान को महिला विरोधी और समाज विरोधी करार दे रहा है। वहीं RJD ने साफ संकेत दे दिए हैं कि वे इस मामले को चुनावी मुद्दा बना सकते हैं।

ALSO READ – Bihar Election 2025: महिलाओं के लिए CM नीतीश कुमार का नया तोहफा, चुनाव से पहले किया बड़ा ऐलान


Spread the love & Share it

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *