Chandauli News: पत्रकार अमरेंद्र पांडेय बने चंदौली प्रेस क्लब के अध्यक्ष

Spread the love & Share it

Chandauli News

Chandauli News: पत्रकारिता जगत में अपनी बेबाक और ईमानदार लेखनी के लिए पहचाने जाने वाले कैमूर जिले के युवा पत्रकार अमरेंद्र पांडेय को चंदौली प्रेस क्लब का अध्यक्ष चुना गया है। बुधवार को चंदौली के पीडीडीयू नगर स्थित एक होटल में आयोजित भव्य शपथ ग्रहण समारोह में सैकड़ों पत्रकारों, समाजसेवियों और राजनीतिक नेताओं ने उनकी ताजपोशी का गवाह बने। इस मौके पर आरपीएफ के सहायक कमांडेंट संजय कुमार तिवारी ने अमरेंद्र पांडेय और उनकी कार्यकारिणी टीम को शपथ दिलाई।

पत्रकारों ने मालाओं से किया स्वागत

शपथ ग्रहण कार्यक्रम के दौरान चंदौली और आसपास जिलों से पहुंचे पत्रकारों ने अमरेंद्र पांडेय का फूल-मालाओं से भव्य स्वागत किया। अध्यक्ष बनने के बाद अपने पहले उद्बोधन में उन्होंने कहा कि उनकी प्राथमिकता पत्रकारों के हितों की रक्षा और उनके कौशल विकास पर होगी। उन्होंने साफ कहा कि पत्रकारिता केवल खबर लिखने तक सीमित नहीं है, बल्कि इसमें भाषा, लेखन शैली और बोलने की कला का निरंतर विकास जरूरी है।

वर्तमान में अमरेंद्र पांडेय देश के एक शीर्ष हिंदी दैनिक अखबार में चंदौली जिले के ब्यूरो प्रमुख पद पर कार्यरत हैं। उनकी लिखी कई खबरें राष्ट्रीय स्तर पर सुर्खियां बनीं और नीति निर्धारण तक असर डाला।

पत्रकारिता में कई सम्मान से हो चुके हैं सम्मानित

अमरेंद्र पांडेय को उनकी पत्रकारिता के लिए कई प्रतिष्ठित सम्मान प्राप्त हो चुके हैं। नारद पत्रकारिता सम्मान (राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ द्वारा),काशी का सहभागी सम्मान (भारत विकास परिषद), पांडेय बेचन शर्मा ‘उग्र’ सम्मान (विश्व सद्भाव संस्थान। इसके अलावा दर्जनों पुरस्कार और उपाधियाँ भी उन्हें मिल चुकी हैं।

प्रेस क्लब की दिशा और प्राथमिकताएं

अमरेंद्र पांडेय ने अपने उद्बोधन में कहा कि प्रेस क्लब का उद्देश्य पत्रकारों को आर्थिक, सामाजिक और व्यावसायिक रूप से मजबूत बनाना होगा। उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में देशभर के मीडिया संस्थानों में सैकड़ों पद रिक्त हैं, लेकिन योग्य पत्रकारों की कमी है। इसका कारण है कि पत्रकारों को भाषा, लेखन शैली और संवाद की कला का पर्याप्त ज्ञान नहीं मिल पा रहा है।

इसके समाधान के लिए चंदौली प्रेस क्लब नियमित रूप से कार्यशालाओं और प्रशिक्षण कार्यक्रमों का आयोजन करेगा, ताकि युवा पत्रकारों को बेहतर अवसर मिल सकें। उन्होंने स्पष्ट किया कि जिले का हर पत्रकार उनका भाई है, चाहे वह किसी भी संगठन से जुड़ा हो।

शपथ ग्रहण कार्यक्रम में जिले भर के पत्रकार, समाजसेवी और गणमान्य व्यक्ति बड़ी संख्या में शामिल हुए। इस अवसर पर कार्तिकेय पांडेय, कृष्णमुरारी मिश्र, सुनील कुमार, मनीष द्विवेदी, सतीश जिंदल, बृजभूषण मिश्र, रेनू सिंह, सतनाम सिंह, दुर्गेश सिंह, हरिओम आनंद, शशांक शेखर पांडेय, नितिन गोस्वामी सहित कई पत्रकार और सामाजिक कार्यकर्ता मौजूद रहे।

ALSO READ – बिहारा का मधेपुरा विधानसभा: समाजवाद की राजनीति का गढ़, सियासी दिग्गजों की विरासत पर नई पीढ़ी की नजर


Spread the love & Share it

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *