
Chandauli News: मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र में इन दिनों चोरों ने छोटे दुकानदारों की नींद उड़ा दी है। खासकर सिगरेट और जनरल स्टोर की दुकानों को बार-बार निशाना बनाया जा रहा है। ताजा मामला कस्बे के चकिया तिराहे का है, जहां चोरों ने बीती रात एक दुकान में सेंध लगाकर करीब 40 हजार रुपये की चोरी कर ली। इसमें लगभग 30 हजार रुपये की सिगरेट और 10 हजार रुपये नकद शामिल हैं।
टिन की चादर काटकर घुसे चोर
जानकारी के मुताबिक, चोरी की यह घटना चंद्रशेखर कुमार गुप्ता की दुकान में हुई। चोरों ने बेहद चालाकी से दुकान के पीछे लगी टिन की चादर काटी और अंदर घुस गए। इसके बाद उन्होंने दुकान में रखी सिगरेट और गल्ले में रखे रुपये पर हाथ साफ कर दिया।
दुकान खोलते ही उड़ गए होश
दुकानदार चंद्रशेखर गुप्ता ने बताया कि जब वे शुक्रवार की सुबह दुकान खोलने पहुंचे तो अंदर की हालत देख दंग रह गए। गल्ला टूटा था और सामान बिखरा पड़ा था। घटना की जानकारी मिलते ही उन्होंने तुरंत 112 नंबर पर पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन शुरू कर दी।
पहले भी हो चुकी हैं ऐसी वारदातें
स्थानीय लोगों ने बताया कि यह पहली घटना नहीं है। इसके पहले भी क्षेत्र में सिगरेट की दुकानों को निशाना बनाकर चोरी की वारदातें हुई हैं। हाल ही में एक घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। लगातार हो रही ऐसी घटनाओं से छोटे दुकानदारों में भय और गुस्से का माहौल है।
व्यापारी समुदाय में दहशत
बार-बार हो रही चोरियों ने छोटे व्यापारियों की चिंता बढ़ा दी है। व्यापारी समुदाय का कहना है कि अगर पुलिस सख्त कदम नहीं उठाती तो दुकानदारों का कारोबार चौपट हो सकता है। उनका कहना है कि पुलिस को जल्द से जल्द चोरों को पकड़ना चाहिए और कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए, ताकि क्षेत्र में सुरक्षा का माहौल बहाल हो सके।