
Chandauli News: बलुआ पुलिस और एसओजी टीम ने अवैध हथियारों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में बड़ी सफलता हासिल की है। टीम ने मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए एक अंतरजनपदीय असलहा तस्कर को दबोच लिया। उसके पास से 5 विदेशी पिस्टल, 5 मैगजीन और एक स्मार्टफोन बरामद हुआ है। फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर उसके नेटवर्क की पड़ताल में जुटी है।
संदिग्ध बैग के साथ मिला युवक
एएसपी अनंत चंद्रशेखर ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि सैदुपुर पुल पर एक युवक संदिग्ध बैग लिए किसी साधन का इंतजार कर रहा है। जब पुलिस टीम मौके पर पहुंची तो युवक पुलिस को देखकर भागने लगा। टीम ने तुरंत घेराबंदी कर उसे दबोच लिया।
आरोपी की पहचान और खुलासा
गिरफ्तार आरोपी की पहचान मोहम्मद गुड्डु पुत्र सोहराब, निवासी फलमंडी मुंगेर मिलेट्री बाजार, थाना कोतवाली मुंगेर (बिहार) के रूप में हुई। पूछताछ में आरोपी ने सनसनीखेज खुलासा किया कि वह मुंगेर (बिहार) से अवैध पिस्टल लाकर भदोही निवासी विनय शर्मा को 25,000 रुपये प्रति पिस्टल बेचता था। इसके बाद विनय शर्मा इन हथियारों को ऊंचे दामों पर सप्लाई कर मोटा मुनाफा कमाता था।
पुलिस अब आरोपी के संपर्कों की छानबीन कर रही है और यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि यह असलहा गिरोह कहां-कहां तक फैला हुआ है। शुरुआती जांच से साफ है कि यह नेटवर्क बिहार से लेकर पूर्वांचल तक फैला हुआ है।
कार्रवाई में शामिल पुलिस टीम में कार्यवाहक थाना प्रभारी राजेश सिंह, प्रभारी एसओजी आशीष मिश्रा, चौकी प्रभारी अमित सिंह, कांस्टेबल रोहित यादव, अनुज कुमार वर्मा, धर्मेन्द्र कुमार, हेडकांस्टेबल अरविंद भारद्वाज, एसओजी हेड कांस्टेबल आनंद सिंह, राणा प्रताप सिंह, रामानंद यादव, बिजेंद्र कुमार सिंह, आशुतोष सिंह, मंटू सिंह, कांस्टेबल नीरज मिश्रा, अजीत कुमार सिंह, गणेश तिवारी, मनीष कुमार और संदीप कुमार शामिल रहे।
ALSO READ – चंदौली पुलिस का बड़ा एक्शन: जनवरी से अब तक 196 अपराधियों पर लगा गुंडा एक्ट