सहदुल्लापुर दुर्गा पूजा समिति: दीपक चौहान बने अध्यक्ष, 62 फीट का रावण होगा दहन

Spread the love & Share it

Chandauli News

Chandauli News: चकिया के सहदुल्लापुर स्थित हनुमान मंदिर परिसर में मंगलवार को श्री श्री दुर्गा पूजा सेवा समिति सहदुल्लापुर की एक अहम बैठक आयोजित की गई। बैठक में आगामी नवरात्र और विजयादशमी पर्व की तैयारियों पर विस्तार से चर्चा हुई। समिति ने सर्वसम्मति से नए पदाधिकारियों का चुनाव किया और जिम्मेदारियां सौंपी।

बैठक में दीपक चौहान को समिति का अध्यक्ष, जबकि राजेश चौहान (पूर्व सभासद), उमेश शर्मा (पूर्व सभासद) और दीपचंद जायसवाल (पूर्व प्रधान) को संरक्षक चुना गया। इसके अलावा उपाध्यक्ष पद की जिम्मेदारी मनोज चौहान, दरोगा चौहान, संगम चौहान और मनीष विश्वकर्मा को सौंपी गई।

कोषाध्यक्ष के रूप में विपुल यादव और हिमांशु विश्वकर्मा का चयन हुआ, जबकि महामंत्री की जिम्मेदारी अभिषेक यादव को दी गई। समिति ने संगठन मंत्री के रूप में राजकुमार चौहान, विनोद चौहान और राहुल विश्वकर्मा का चयन किया। वहीं मीडिया प्रभारी का दायित्व मुरली श्याम को मिला।

सूचना मंत्री की जिम्मेदारी मनीष चौहान और कार्यक्रम संचालन की जिम्मेदारी गोलू चौहान व बबलू चौहान को दी गई।

बैठक में बताया गया कि हर वर्ष की तरह इस बार भी विजयादशमी पर सहदुल्लापुर की परंपरा के अनुसार 62 फीट ऊंचे रावण का दहन मां काली जी पोखरे पर किया जाएगा। इसके साथ ही भरत मिलाप का ऐतिहासिक कार्यक्रम भी सहदुल्लापुर त्रिमुहानी पर संपन्न होगा।

बैठक में मुख्य रूप से कपूरचंद जायसवाल, राम ललित यादव, राजेश चौहान, दीपचंद जायसवाल, प्यारेलाल सोनकर, भूपेंद्र जायसवाल और सुजीत जायसवाल समेत कई सम्मानित लोग उपस्थित रहे।

ALSO READ – चंदौली सड़क हादसा: बाइक की टक्कर से मजदूर की मौत, पत्नी-बच्चा घायल


Spread the love & Share it

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *