
PM Modi 75th Birthday: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अपना 75वां जन्मदिन मना रहे हैं। इस खास मौके पर देशभर में जश्न का माहौल है। उनके संसदीय क्षेत्र वाराणसी से लेकर मध्य प्रदेश, बिहार, दिल्ली और महाराष्ट्र तक कई बड़े कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। बीजेपी कार्यकर्ता पूरे देश में इस दिन को सेवा और उत्सव के रूप में मना रहे हैं।
दुनियाभर से बधाइयों की बौछार
पीएम मोदी को जन्मदिन पर दुनियाभर से शुभकामनाएं मिल रही हैं। अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने फोन कर बधाई दी। पीएम मोदी ने इसे एक्स (Twitter) पर साझा किया। यह फोन कॉल ऐसे समय पर आया है जब भारत और अमेरिका के बीच ट्रेड टॉक दोबारा शुरू हुई है।
काशी में बच्चों का अनोखा अंदाज
प्रधानमंत्री की कर्मभूमि काशी में जन्मदिन पर खास उत्साह देखने को मिला। वाराणसी के लोहता स्थित शीतला चिल्ड्रन स्कूल में करीब 500 बच्चों ने मानव श्रृंखला बनाकर “हैप्पी बर्थडे मोदी जी” के नारे लगाए। बच्चों ने रंग-बिरंगे पोस्टर और बैनर बनाकर अपने प्रिय नेता को शुभकामनाएं दीं। वाराणसी नगर निगम भी इस अवसर पर 111 करोड़ की परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेगा।
दिल्ली में नई योजनाओं की सौगात
दिल्ली में सीएम रेखा गुप्ता ने वरिष्ठ नागरिकों और दिव्यांग बच्चों के लिए नई योजनाओं की घोषणा की। करीब 50 हजार वरिष्ठ नागरिकों को नई पेंशन योजना से जोड़ा जाएगा। इसके लिए 149 करोड़ रुपये का बजट निर्धारित किया गया है। वहीं गृहमंत्री अमित शाह दिव्यांग बच्चों के लिए 10 नए रिसोर्स सेंटर का उद्घाटन करेंगे।
बिहार को मिली 4 वंदे भारत ट्रेनें
पीएम मोदी के जन्मदिन पर बिहार को बड़ी सौगात मिली। आज से बिहार में 4 वंदे भारत/अमृत भारत ट्रेनों का संचालन शुरू हुआ है। इनमें दानापुर-जोगबनी वंदे भारत एक्सप्रेस, सहरसा-छेहरटा अमृत भारत एक्सप्रेस, जोगबनी-ईरोड अमृत भारत एक्सप्रेस और कटिहार-सिलीगुड़ी एक्सप्रेस शामिल हैं।
मध्यप्रदेश के धार में बनेगा सबसे बड़ा टेक्सटाइल पार्क
अपने जन्मदिन पर पीएम मोदी मध्य प्रदेश के धार में देश का सबसे बड़ा पीएम मित्र पार्क (टेक्सटाइल पार्क) का भूमिपूजन करेंगे। करीब 2158 एकड़ में बनने वाले इस पार्क से 3 लाख रोजगार के अवसर पैदा होंगे। पार्क में 114 कंपनियों ने 23 हजार करोड़ रुपये निवेश का प्रस्ताव दिया है। यह पार्क “5F मॉडल” (Farm, Fiber, Factory, Fashion, Foreign) पर आधारित होगा।
महाराष्ट्र में 1 लाख मोतियाबिंद ऑपरेशन
महाराष्ट्र बीजेपी ने इस मौके पर सेवा अभियान शुरू किया है। पार्टी ने घोषणा की है कि 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक के अभियान में 1 लाख मोतियाबिंद ऑपरेशन, 10 लाख नेत्र जांच, चश्मों का वितरण और रक्तदान शिविर आयोजित किए जाएंगे।
ALSO READ – नायक फिल्म की तरह बिहार का 5 दिन का सबसे युवा मुख्यमंत्री, जीत लिया था सबका दिल, बना दिया था रिकॉर्ड