
Chandauli News: चंदौली जिले में अधिवक्ता कमला यादव की गोली मारकर हत्या से वकीलों में जबरदस्त आक्रोश है। शुक्रवार को अधिवक्ताओं ने दफ्तर जाते समय जिलाधिकारी (DM) के वाहन को बीच सड़क पर रोक दिया और जमकर विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान उन्होंने साफ कहा कि यदि जमीन विवाद का निस्तारण जल्द नहीं किया गया तो वे बड़े आंदोलन के लिए विवश होंगे।
सदर कोतवाली क्षेत्र के सिरसी गांव निवासी अधिवक्ता कमला यादव को गुरुवार की देर रात उनके ही भाई, रिटायर्ड दरोगा दंगल यादव ने गोली मार दी। घायल अवस्था में परिजन अधिवक्ता को आनन-फानन में अस्पताल लेकर पहुंचे, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इस सनसनीखेज वारदात से पूरे अधिवक्ता समाज में गुस्सा फैल गया।
वकीलों ने SP से मिलकर की कड़ी कार्रवाई की मांग
हत्या की घटना के बाद शुक्रवार को वकीलों का प्रतिनिधिमंडल पुलिस अधीक्षक (SP) से मिला और आरोपी की तत्काल गिरफ्तारी की मांग की। उन्होंने कहा कि इस जघन्य अपराध में किसी तरह की ढिलाई बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
जमीन विवाद बना हत्या का कारण
अधिवक्ताओं ने हत्या के पीछे जमीन विवाद को मुख्य कारण बताया। आरोप है कि यह मामला लंबे समय से एसडीएम कोर्ट में लंबित था, लेकिन समय पर निस्तारित नहीं किया गया। नतीजतन भाइयों के बीच विवाद बढ़ता गया और आखिरकार हत्या जैसी बड़ी घटना घट गई। अधिवक्ताओं ने चेतावनी दी कि यदि प्रशासन जमीन विवाद का शीघ्र निस्तारण नहीं करता तो वे सड़क पर उतरकर आंदोलन करने को मजबूर होंगे।
आंदोलन की चेतावनी
अधिवक्ताओं ने कहा कि प्रशासन और न्यायालय की देरी से निस्तारण प्रणाली आम नागरिकों और अधिवक्ताओं दोनों के लिए घातक साबित हो रही है। यदि समय रहते विवाद का समाधान कर दिया गया होता तो यह घटना टल सकती थी। उन्होंने स्पष्ट किया कि यदि उनकी मांगों को जल्द पूरा नहीं किया गया तो आने वाले दिनों में वे जिला मुख्यालय पर धरना-प्रदर्शन और आंदोलन की राह पर चलेंगे।
ALSO READ – दुर्गापूजा पंडाल और मूर्ति विसर्जन में बजाया अश्लील गीत तो खैर नहीं, होगी कार्रवाई