पारिवारिक कलह से टूटा हौसला, चंदौली में चार बच्चों

Chandauli News: चंदौली के अलीनगर थाना क्षेत्र के बरहुली गांव में कृष्णा गोस्वामी (35 वर्ष) ने संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी लगाकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली। घटना की जानकारी होते ही परिवार और आसपास के लोगों में हड़कंप मच गया। मृतक के घर में पत्नी और चार छोटे-छोटे बच्चे हैं। अचानक पिता की मौत से मासूमों के सिर से साया उठ गया।
खिड़की से झांक कर दिखा शव
ग्रामीणों ने बताया कि कृष्णा रात में अपने कमरे में सोने गया था। काफी देर तक जब वह बाहर नहीं निकला तो परिजनों को शक हुआ। उन्होंने आवाज दी लेकिन कोई जवाब नहीं मिला। इसके बाद जब परिजनों ने खिड़की से झांका तो देखा कि कृष्णा का शव फंदे से लटक रहा है। यह दृश्य देखते ही घर में चीख-पुकार मच गई।
पुलिस ने शव को कब्जे में लिया
घटना की सूचना मिलते ही अलीनगर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने ग्रामीणों की मौजूदगी में दरवाजा तोड़कर शव को नीचे उतरवाया और कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
पारिवारिक कलह बनी वजह?
ग्रामीणों का कहना है कि पिछले कुछ समय से कृष्णा पारिवारिक कलह के चलते तनाव में था। मानसिक तनाव ही उसकी मौत की वजह माना जा रहा है। हालांकि पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही वास्तविक कारण स्पष्ट हो पाएगा।
ALSO READ – राजस्थान से चंदौली तक फैला गिरोह! चंदौली में 10 चोरी की बाइक के साथ 4 शातिर चोर गिरफ्तार,-