71st National Film Awards 2025: शाहरुख-रानी को पहला नेशनल अवॉर्ड, मोहनलाल को दादा साहेब फाल्के सम्मान

Spread the love & Share it

71st National Film Awards 2025

71st National Film Awards 2025: विज्ञान भवन में आयोजित 71वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार समारोह 2025 एक यादगार शाम साबित हुआ। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने विभिन्न कैटेगरी में विजेताओं को सम्मानित किया। इस मौके पर फिल्म इंडस्ट्री के दिग्गजों से लेकर नए चेहरों तक सभी ने अपनी मौजूदगी से माहौल को खास बना दिया।

शाहरुख-रानी को मिला पहला नेशनल अवॉर्ड

इस बार के नेशनल अवॉर्ड्स बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान और अभिनेत्री रानी मुखर्जी के लिए बेहद खास रहे।

शाहरुख खान को उनकी सुपरहिट फिल्म ‘जवान’ के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेता (Best Actor) का अवॉर्ड मिला। यह उनका पहला नेशनल अवॉर्ड है।

रानी मुखर्जी को फिल्म ‘मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉर्वे’ (2023) में दमदार अभिनय के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री (Best Actress) के सम्मान से नवाजा गया। यह उनके करियर का पहला नेशनल अवॉर्ड है। रानी समारोह में ब्राउन साड़ी, पर्ल नेकलेस और सिल्वर ईयररिंग्स के पारंपरिक लुक में नजर आईं।

मोहनलाल को मिला दादा साहेब फाल्के पुरस्कार

साउथ सिनेमा के दिग्गज मोहनलाल को उनके शानदार योगदान के लिए दादा साहेब फाल्के पुरस्कार से सम्मानित किया गया। यह सम्मान उनके लिए लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड है। मोहनलाल अब तक 400 से अधिक फिल्मों में काम कर चुके हैं और 5 बार राष्ट्रीय पुरस्कार जीत चुके हैं। वह एक सफल प्रोड्यूसर भी हैं।

अन्य बड़े विजेता

  • विक्रांत मैसी को फिल्म ‘12वीं फेल’ के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार दिया गया।
  • ‘सैम बहादुर’, ‘हनुमान’ और ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ जैसी फिल्मों को भी विभिन्न कैटेगरी में सम्मान मिला।
  • पुष्पा फेम डायरेक्टर सुकुमार की बेटी सुकृति को इस बार सर्वश्रेष्ठ बाल कलाकार (Best Child Actress) का अवॉर्ड मिला।

समारोह की खास बातें

विज्ञान भवन का माहौल सितारों की मौजूदगी से जगमगा उठा।रेड कार्पेट पर बॉलीवुड और साउथ दोनों इंडस्ट्री के कलाकारों ने अपने फैशन से सबका ध्यान खींचा।

यह सम्मान साल 2023 में रिलीज फिल्मों को दिया गया है। 71वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार न सिर्फ विजेताओं के लिए खास रहे, बल्कि इसने भारतीय सिनेमा की विविधता और रचनात्मकता को एक बार फिर दुनिया के सामने गौरवान्वित किया।

ALSO READ – Bihar Election 2025: NDA में सीट बंटवारे पर चिराग का दबाव, इन 5 सीटों को लेकर बढ़ा सियासी पेंच


Spread the love & Share it

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *