
MP News: मध्य प्रदेश के खंडवा से ऐसा सनसनीखेज मामला सामने आया है जिसने पूरे इलाके को दहला दिया है। कब्रिस्तान में महिलाओं की कब्रों के साथ छेड़छाड़ की वारदात सामने आई, जिसकी गुत्थी जब सुलझी तो पुलिस भी सन्न रह गई। आरोपी कोई आम इंसान नहीं, बल्कि पहले से दर्जनों आपराधिक मामलों में घिरा अय्यूब खान निकला, जिसने अपनी दो पत्नियों की भी बेरहमी से हत्या कर दी थी।
कब्रों से छेड़छाड़ पर फैला हड़कंप
दो दिन पहले कब्रिस्तान में दफनाई गई महिलाओं की कब्रें खुली पाई गईं। जब मृतकों के परिजन कब्र पर धार्मिक रस्में पूरी करने पहुंचे, तो नज़ारा देख उनके होश उड़ गए। न सिर्फ नई कब्रें, बल्कि कुछ पुरानी कब्रें भी टूटी-फूटी हालत में थीं। इसकी खबर मिलते ही कब्रिस्तान समिति और पुलिस मौके पर पहुंच गई।
CCTV में कैद हुई ‘काली करतूत’
दरअसल, इसी तरह की घटनाएं तीन महीने पहले भी हुई थीं। तब से कब्रिस्तान में सीसीटीवी कैमरे लगाए गए थे। इस बार कैमरे चेक किए गए तो एक रोंगटे खड़े कर देने वाला मंजर सामने आया। अमावस्या की रात एक शख्स बिना कपड़ों के कब्र की ओर जाता हुआ दिखा। उसने कैमरे को कपड़े से ढंकने की कोशिश भी की, लेकिन दूसरे कैमरे में उसकी हरकत साफ रिकॉर्ड हो गई। दिन में भी वही शख्स कब्रों के आसपास रेकी करता नज़र आया।
पुलिस के हत्थे चढ़ा सनकी
फुटेज खंगालने के बाद पुलिस को शक हुआ कि आरोपी और कोई नहीं बल्कि मुंदवाड़ा गांव का अपराधी अय्यूब खान है। उस पर पहले से हत्या और चोरी समेत कई मामले दर्ज थे। पुलिस ने उसे हरसूद के पास से दबोच लिया। पूछताछ शुरू हुई तो उसने अपने गुनाहों का कबूलनामा कर दिया।
जेल में सीखा ‘काला तंत्र’
अय्यूब ने पुलिस को बताया कि जेल में उसकी मुलाकात एक ऐसे कैदी से हुई थी, जिसने उसे सिखाया कि कब्र से जुड़ी तांत्रिक क्रिया करने से “पॉवर” मिलती है। इसी चक्कर में मई में जेल से छूटते ही उसने कब्रों को खोदना शुरू किया। उसने 19 मई को खंडवा और सिहाड़ा कब्रिस्तान में भी यही वारदात की थी।
दो पत्नियों की भी कर चुका है हत्या
सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि अय्यूब पहले ही अपनी दो पत्नियों की हत्या कर चुका है। पुलिस के मुताबिक उसने पहली पत्नी को कुएं में डुबोकर और दूसरी को जिंदा जलाकर मौत के घाट उतारा था। इन्हीं मामलों में वह सालों जेल में रह चुका है।
NSA के तहत होगी कार्रवाई
खंडवा के एसपी मनोज कुमार राय ने बताया कि आरोपी पर पहले से एक दर्जन से ज्यादा केस दर्ज हैं। अब इस मामले में भी उस पर राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (NSA) के तहत कार्रवाई की जाएगी।
ALSO READ – Bihar Chunav 2025: रोहिणी-तेजप्रताप की बगावत से हिल गई RJD, चुनाव से पहले तेजस्वी की बढ़ी मुश्किलें