
Chandauli News: चंदौली के पं. दीनदयाल उपाध्याय (पीडीडीयू) जंक्शन से सफर करने वाले यात्रियों के लिए तो यह स्टेशन पहले से ही बड़ा और अहम है, लेकिन अब यहां काम करने वाले चल टिकट परीक्षकों (TTE) के लिए भी बड़ी सौगात मिलने जा रही है। रेलवे प्रशासन ने उनकी ठहरने की सुविधा को पूरी तरह आधुनिक बनाने का निर्णय लिया है।
करीब 8.8 करोड़ रुपये की लागत से यहां एक नया 300 बेड का एसी रेस्ट रूम बनाया जाएगा, जिसमें न सिर्फ आराम बल्कि सुरक्षा और आधुनिक सुविधाओं का पूरा ख्याल रखा जाएगा। खास बात यह है कि महिला टीटीई के लिए अलग रेस्ट रूम, डायनिंग हॉल और टॉयलेट की व्यवस्था होगी।
पुराने रेस्ट रूम से नहीं मिल पा रही थी राहत
फिलहाल पीडीडीयू जंक्शन पर डीआरएम ऑफिस के पीछे एक 120 बेड का रेस्ट रूम मौजूद है। लेकिन यह काफी पुराना हो चुका है और रोज़ाना यहां पहुंचने वाले 150-160 टीटीई के लिए पर्याप्त नहीं है। अकेले इस जंक्शन पर ही 206 टीटीई और सीआईटी तैनात हैं, इसके अलावा प्रयागराज मंडल और अन्य जगहों से भी बड़ी संख्या में टिकट परीक्षक यहां ठहरते हैं। सीटें कम और स्टाफ ज़्यादा होने की वजह से लंबे समय से टीटीई को असुविधा झेलनी पड़ रही थी।
नए रेस्ट रूम में क्या-क्या मिलेगा?
रेलवे ने प्रस्तावित रेस्ट रूम को पूरी तरह वातानुकूलित (एसी) बनाने का फैसला किया है। इसमें होंगी ये सुविधाएं-
CCTV कैमरे, हाई-स्पीड WiFi, स्मार्ट टीवी, आधुनिक फर्नीचर, वेज और नॉनवेज डाइनिंग हॉल, महिला स्टाफ के लिए अलग सुरक्षित सेक्शन। यानी टिकट चेकिंग जैसे तनावपूर्ण काम के बाद टीटीई को अब 5-स्टार होटल जैसी आरामदायक सुविधा मिलेगी।
420 बेड की संयुक्त क्षमता
नए रेस्ट रूम के बन जाने के बाद पुराने रेस्ट रूम के साथ कुल क्षमता 420 बेड तक पहुंच जाएगी। इससे ठहरने की दिक्कत पूरी तरह खत्म हो जाएगी।
वरीय मंडल वाणिज्य प्रबंधक राजीव रंजन ने बताया कि यह परियोजना लंबे समय से अटकी हुई थी, लेकिन अब इसे मूर्त रूप दिया जा रहा है। उनके मुताबिक, इससे न सिर्फ स्टाफ को राहत मिलेगी बल्कि उनकी कार्य क्षमता और मनोबल भी बढ़ेगा।
यह खबर रेलवे स्टाफ और खासकर टीटीई के लिए बड़ी राहत की है। अब देखना यह होगा कि यात्रियों को दी जाने वाली सुविधाओं में भी जल्द ऐसी ही लग्ज़री अपग्रेड होती है या नहीं।
ALSO READ – खंडवा का कब्रिस्तान किलर: बिना कपड़ों के कब्रिस्तान में जाता था, औरतों की कब्र खोदता और…