
Chandauli News: चंदौली जिले के चकिया कोतवाली क्षेत्र के शिकारगंज ताले गांव में शुक्रवार सुबह गांव के ही द्वारिका प्रसाद (35 वर्ष), पुत्र शिवलाल राम की भोका बंधी में डूबने से मौत हो गई। सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरने के बाद पोस्टमार्टम के लिए चंदौली जिला अस्पताल भेज दिया।
जानकारी के मुताबिक, गुरुवार को द्वारिका प्रसाद रोज की तरह पहाड़ पर लकड़ी लेने गए थे। बताया जा रहा है कि वह भोका बंधी को पार करने का प्रयास कर रहे थे, तभी अचानक गहरे पानी में चले गए और डूब गए।
रातभर चली तलाश, सुबह मिला शव
शाम तक जब द्वारिका घर नहीं लौटे, तो परिजनों को चिंता हुई और गांववालों की मदद से उनकी तलाश शुरू हुई। लेकिन रातभर खोजबीन के बाद भी उनका कोई सुराग नहीं मिला। शुक्रवार की सुबह स्थानीय लोगों ने भोका बंधी में शव देखा, जिसकी पहचान द्वारिका प्रसाद के रूप में हुई।
तीन बच्चों के सिर से उठा पिता का साया
द्वारिका प्रसाद की अचानक मौत से गांव में मातम पसर गया है। मृतक अपने पीछे पत्नी और तीन छोटे बच्चों को छोड़ गए हैं, जिनके भविष्य को लेकर परिजन चिंतित हैं।
ALSO READ – चंदौली में पुलिस-तस्कर मुठभेड़: गोली लगने से एक पशु तस्कर गिरफ्तार, 8 गौवंश बरामद