
Chandauli News: चंदौली में पीडीडीयू नगर के अलीनगर थाना क्षेत्र के चांदीतारा गांव में कक्षा 11 के छात्र राज पटेल (17 वर्ष) पर कुछ युवकों ने शनि मंदिर के पास चाकू से जानलेवा हमला कर दिया। गंभीर हालत में घायल छात्र को वाराणसी ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया है।
बहन की रिंग सेरेमनी की चल रही थी तैयारी
राज पटेल के पिता सेठराम पटेल गांव में किराना की दुकान चलाते हैं। घटना के दिन घर में बेटी की रिंग सेरेमनी तय थी, जिसके लिए पूरा परिवार बनारस खरीदारी करने गया था। घरवालों की गैरमौजूदगी में राज दुकान संभाल रहा था। तभी कुछ युवकों ने उसे फोन कर शनि मंदिर के पास बुलाया। वहां अचानक विवाद हुआ और एक युवक ने राज के पेट में चाकू घोंप दिया।
लहूलुहान छात्र को ट्रॉमा सेंटर रेफर
चाकू लगते ही राज लहूलुहान होकर गिर पड़ा। आसपास के लोग दौड़े और उसे नजदीकी क्लिनिक ले गए। लेकिन डॉक्टरों ने स्थिति नाजुक देखते हुए तुरंत वाराणसी ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया। फिलहाल उसकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।
पुरानी रंजिश में वारदात की आशंका
पुलिस के शुरुआती जांच में मामला पुरानी रंजिश का बताया जा रहा है। सीओ डीडीयू नगर कृष्णमुरारी शर्मा ने बताया कि छात्र की स्थिति अब स्थिर है। आरोपियों की पहचान कर ली गई है और उनकी तलाश तेज कर दी गई है। पुलिस का कहना है कि हर पहलू की जांच कर आरोपियों पर सख्त कार्रवाई होगी।
ALSO READ – I Love Mohammad नारा बना बवाल का कारण, बरेली में क्यों हुआ लाठीचार्ज, सियासत गरमाई