
Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो चुकी हैं। इसी कड़ी में केंद्रीय गृहमंत्री और भाजपा के रणनीतिकार अमित शाह ने शुक्रवार से अपने दो दिवसीय बिहार दौरे की शुरुआत की। पटना से लेकर समस्तीपुर और अररिया तक उनका कार्यक्रम तय है, जिसे भाजपा की चुनावी तैयारी और प्रत्याशी चयन से सीधे तौर पर जोड़ा जा रहा है।
पटना से मिला जीत का ‘ट्रिपल M’ मंत्र
शुक्रवार को पटना स्थित प्रदेश भाजपा कार्यालय में अमित शाह ने नेताओं और पदाधिकारियों की बैठक को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने आगामी विधानसभा चुनाव के लिए एक नया फार्मूला दिया—‘ट्रिपल M’ यानी महिला, मोदी और मंदिर।
शाह ने कहा कि “महिला परिवार की धुरी होती हैं, इसलिए हर कार्यकर्ता का कर्तव्य है कि वह हर महिला तक पहुंचे और उन्हें मोदी सरकार तथा एनडीए की योजनाओं से अवगत कराए।”
उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि भाजपा और एनडीए का लक्ष्य है—225 सीटों पर विजय। इसके लिए शाह ने कार्यकर्ताओं को निर्देश दिया कि हर विधानसभा क्षेत्र में कम से कम 225 बार जनसंपर्क अभियान चलाया जाए। साथ ही उन्होंने कहा कि जाति, धर्म और विचारधारा की सीमाओं से ऊपर उठकर केवल जनता से संवाद करें और उन्हें यह विश्वास दिलाएं कि एनडीए ही स्थिरता और विकास की गारंटी है।
समस्तीपुर में प्रत्याशी चयन पर होगी चर्चा
शनिवार को शाह समस्तीपुर जिले के सरायरंजन स्थित इंजीनियरिंग कॉलेज पहुंचेंगे, जहां उत्तर-मध्य बिहार के आठ जिलों—समस्तीपुर, मधुबनी, झंझारपुर, बेगूसराय, खगड़िया सहित अन्य जिलों के नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगे।
स्थानीय भाजपा नेताओं ने बताया कि इस बैठक में प्रत्याशी चयन पर भी चर्चा होगी। कॉलेज के कॉन्फ्रेंस हॉल में होने वाली इस बैठक में केवल डेलिगेट्स और वरिष्ठ नेता ही मौजूद रहेंगे, जबकि आम कार्यकर्ताओं को प्रवेश नहीं मिलेगा। शाह हेलिकॉप्टर से समस्तीपुर पहुंचेंगे, जिसके लिए नरघोगी में अस्थायी हेलीपैड बनाया गया है।
सुरक्षा के भी कड़े इंतजाम किए गए हैं। बैठक खत्म होने के बाद शाह अररिया के लिए रवाना होंगे।
अररिया में सीमांचल और अंग प्रदेश पर फोकस
अररिया में अमित शाह भाजपा की कोर कमेटी के साथ बैठक करेंगे। इसमें कोसी-सीमांचल और अंग प्रदेश के करीब 10 जिलों के 49 विधानसभा क्षेत्रों के प्रतिनिधि शामिल होंगे। दो घंटे चलने वाली इस बैठक में शाह संगठन की मजबूती और चुनावी रणनीति पर विस्तृत चर्चा करेंगे। साथ ही कार्यकर्ताओं को 225 सीटों के लक्ष्य को हासिल करने के लिए प्रेरित करेंगे।
पहले दिन चंपारण-सारण के नेताओं को मिला संदेश
इससे पहले शुक्रवार को शाह ने पश्चिम चंपारण और सारण के करीब 350 नेताओं और कार्यकर्ताओं से मुलाकात की। बेतिया स्थित गवर्नमेंट इंजीनियरिंग कॉलेज में हुई इस बैठक में उन्होंने कार्यकर्ताओं को साफ संदेश दिया—
“कौन क्या है, यह भूल जाइए। चुनाव को एक सामान्य कार्यकर्ता की तरह लड़िए।”
प्रदेश भाजपा अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने बताया कि प्रत्याशियों की स्क्रीनिंग पूरी हो चुकी है और लिस्ट अमित शाह को सौंप दी गई है। अब अंतिम फैसला शीर्ष नेतृत्व करेगा।
अमित शाह का यह बिहार दौरा भाजपा के लिए चुनावी दृष्टि से बेहद अहम माना जा रहा है। ‘ट्रिपल M’ फॉर्मूला, 225 सीट मिशन और लगातार मैराथन बैठकें यह संकेत देती हैं कि भाजपा इस बार कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती। अब देखना होगा कि शाह की इस रणनीति का चुनावी मैदान में क्या असर पड़ता है।
ALSO READ – महिलाओं पर PM मोदी-नीतीश का बड़ा दांव, 75 लाख बहनों को मिला सीधा लाभ, लालू-राजद पर भी तीखे वार