चंदौली के सपा सांसद वीरेंद्र सिंह ने भारत-पाकिस्तान मैच को बताया प्रायोजित, सोशल मीडिया पर उठाए सवाल

Spread the love & Share it

Chandauli News

Chandauli News: चंदौली के सपा सांसद वीरेंद्र सिंह ने फेसबुक पर एशिया कप को लेकर एक विवादित पोस्ट किया है। उन्होंने लिखा कि भारत-पाकिस्तान का मैच प्रायोजित और पैसे के लिए कराया गया था, नहीं तो बार-बार मैच हारने के बाद पाकिस्तान फाइनल में कैसे पहुंच गया।

सांसद की इस पोस्ट के बाद सोशल मीडिया पर कोई इसको सही तो कोई गलत बता रहा है। एशिया कप में रविवार की रात भारत और पाकिस्तान के बीच फाइनल मैच खेला गया, जिसमें भारत की जीत हुई। पूरा देश इस जीत की खुशी मना रहा है।

इसी बीच सोमवार की सुबह करीब 8 बजे सपा सांसद वीरेंद्र सिंह ने अपने फेसबुक अकाउंट से एक पोस्ट की, जिसमें उन्होंने लिखा कि-


टी-20 एशिया गोल्ड कप की जीत पर भारतीय क्रिकेट टीम को बधाई, परंतु सवाल यह है कई मैच हारने के बाद भी पाकिस्तान फाइनल में कैसे पहुंचा और भारत से ही मैच क्यों हुआ, क्या इसके पीछे भारत के दर्शकों की संवेदनशीलता को पैसे के लिए इस्तेमाल करना, आप समझ सकते हैं कि जितने भी टूर्नामेंट क्रिकेट के हो रहे हैं, सब प्रायोजित और पैसे के लिए हैं, इसकी विश्वसनीयता पर शक जरूर होता है, चिंतन करें।

अब सांसद साबह के इस पोस्ट पर लोगों का मिक्स्ड रिएक्शन आ रहे हैं- कोई उनका काम ठीक से करने की सलाह दे रहा, तो कोई उनके पक्ष में बोल रहा सवाल बिल्कुल वाजिब है..।

ALSO READ – Chandauli News: रिश्वत लेते लेखपाल का वीडियो वायरल, हुआ सस्पेंड


Spread the love & Share it

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *