चंदौली में फास्ट फूड दुकान पर हमला, खाने के पैसे पर मचा बवाल, एक की हालत गंभीर

Spread the love & Share it

Chandauli News

Chandauli News: पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर (मुगलसराय) में मंगलवार देर रात अलीनगर थाना क्षेत्र के मानस नगर दुर्गा पूजा पंडाल के पास एक फास्ट फूड दुकान पर करीब दस हमलावरों ने अचानक लाठी-डंडों और ईंट-पत्थरों से हमला कर दिया। बताया जा रहा है कि कुछ युवक खाना खाने के बाद पैसे देने से इनकार कर रहे थे। इसी विवाद ने तूल पकड़ लिया और देखते ही देखते दुकान मालिक अर्पित गुप्ता और उसके दोस्त अरुण कुमार सिंह पर हमला कर दिया गया। दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए, जिसमें अरुण की हालत नाजुक बताई जा रही है और उसे जिला अस्पताल रेफर किया गया है।

पीड़ित पक्ष ने अलीनगर थाने में लिखित तहरीर देकर आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की। लेकिन इस वारदात से पूजा समितियों में जबरदस्त आक्रोश फैल गया। कई समितियों ने विरोध स्वरूप अपने पंडालों में पर्दा डाल दिया, जबकि कुछ पंडाल बंद कर दिए गए। श्री श्री दुर्गा पूजा समिति जायसवाल भवन और परमार कटरा पूजा समिति के पदाधिकारियों ने साफ कहा कि जब तक आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया जाता, तब तक सभी पंडाल बंद रहेंगे और प्रतिमा विसर्जन भी रोक दिया जाएगा।

न्यू सेंट्रल कॉलोनी पूजा समिति के अध्यक्ष संतोष कुमार शर्मा (एडवोकेट) ने भी घटना की निंदा करते हुए कहा कि इस मारपीट में समिति के कई सदस्य घायल हुए हैं। उन्होंने प्रशासन से कठोर कार्रवाई की मांग की।

पूजा समितियों का कहना है कि यदि पुलिस ने जल्द ही आरोपियों को पकड़कर जेल नहीं भेजा, तो दुर्गा पूजा और विसर्जन कार्यक्रम ठप कर दिया जाएगा। वहीं, पुलिस अधिकारियों ने मामले में जांच शुरू कर दी है और आरोपियों की तलाश में दबिश दी जा रही है।

ALSO READ – बाजार से लौट रही युवती को प्रेमी ने मारी गोली, फिर खुद भी कर ली आत्महत्या


Spread the love & Share it

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *