वाराणसी: मीट मार्केट में लगी भीषण आग, धमाकों से दहला इलाका, 7 दुकानें और कई बाइकें जलकर राख

Spread the love & Share it

Varanasi News

Varanasi News: वाराणसी के थाना कैंट क्षेत्र में सोमवार तड़के सदर बाजार स्थित मीट मार्केट में अचानक हुए जोरदार सिलेंडर के धमाकों की आवाज ने लोगों का दिल दहला दिया। मीट रेस्टोरेंट के किचन में शॉर्ट सर्किट के कारण आग भड़क उठी, जिसने कुछ ही मिनटों में विकराल रूप ले लिया। लपटें इतनी तेज थीं कि आसपास की करीब सात दुकानें और आधा दर्जन से अधिक बाइकें जलकर राख हो गईं। धमाकों की आवाज़ सुनकर पूरे इलाके में भगदड़ मच गई।

शॉर्ट सर्किट से किचन में रखे छह गैस सिलेंडर एक-एक कर फटने लगे, जिससे धमाकों की आवाजें पूरे क्षेत्र में गूंज उठीं। आस पास के दुकानदार अपनी दुकानें और घर छोड़कर भाग निकले। देखते ही देखते पूरा बाजार धुएं और आग की लपटों से भर गया।

घटना की जानकारी मिलते ही कैंट थाना पुलिस मौके पर पहुंची। इंस्पेक्टर शिवाकांत मिश्रा ने तुरंत फायर ब्रिगेड को सूचना दी। थोड़ी ही देर में तीन फायर टेंडर घटनास्थल पर पहुंचे और दमकलकर्मियों ने आग पर काबू पाने की मशक्कत शुरू की। करीब एक घंटे की लगातार कोशिशों के बाद आग को नियंत्रित कर लिया गया।

दमकल विभाग के अधिकारियों ने बताया कि आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट प्रतीत हो रही है। दुकानों में रखे सिलेंडरों के फटने से आग और भी भयानक हो गई थी। गनीमत रही कि हादसे में किसी की जान नहीं गई, लेकिन आर्थिक नुकसान काफी भारी हुआ है। कई दुकानों का सारा सामान—फ्रीज, बर्तन, मीट और इलेक्ट्रॉनिक उपकरण जलकर राख हो गए।

ALSO READ – खल-बट्टे से कूंचकर-कूंचकर की पति की हत्या, फिर परिवार के सामने फूट-फूटकर रोई पत्नी


Spread the love & Share it

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *