
Chandauli News: चंदौली के शहाबगंज थाना क्षेत्र के तियरा गांव के पास मंगलवार की सुबह गोवंश की अवैध तस्करी में लिप्त एक बोलेरो पिकअप अनियंत्रित होकर सड़क किनारे नहर में जा गिरी। हादसे में एक तस्कर की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसका साथी फरार हो गया।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बोलेरो पिकअप काफी तेज रफ्तार में थी। तियरा गांव के पास मोड़ पर अचानक वाहन का संतुलन बिगड़ गया और वह सीधे नहर में जा पलटी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि वाहन के परखच्चे उड़ गए। मौके पर अफरा-तफरी मच गई और आसपास के ग्रामीण मदद के लिए दौड़े।
घटना की जानकारी मिलते ही सैकड़ों ग्रामीण मौके पर इकट्ठा हो गए और शहाबगंज पुलिस को सूचना दी। थोड़ी ही देर में थाना प्रभारी अशोक कुमार मिश्रा पुलिस टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंच गए। क्रेन की मदद से नहर में गिरे बोलेरो को बाहर निकाला गया।
नहर से बोलेरो निकालने के दौरान पुलिस ने देखा कि वाहन के अंदर कई गोवंश फंसे हुए थे, जिनकी मौके पर ही मौत हो गई थी। वाहन चालक की भी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। हालांकि मृतक की शिनाख्त अभी तक नहीं हो सकी है।
शहाबगंज थानाध्यक्ष अशोक कुमार मिश्रा ने बताया मृतक तस्कर के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। प्रारंभिक जांच से यह स्पष्ट हुआ है कि वाहन में अवैध रूप से गोवंश की तस्करी की जा रही थी। फरार आरोपी की तलाश में पुलिस टीम दबिश दे रही है। पुलिस ने वाहन को कब्जे में लेकर आगे की जांच शुरू कर दी है।
ALSO READ – चंदौली में तैनात पुलिसकर्मी भाई चला रहे थे पशु तस्करी का नेटवर्क, ऑनलाइन वसूलते थे मोटी रकम