
Chandauli News: चंदौली के धानापुर थाना क्षेत्र में सोमवार रात तीन अज्ञात बाइक सवार बदमाशों ने सब्जी लदी एक पिकअप गाड़ी को लूटने का प्रयास किया। लेकिन चालक की समझदारी और तेज़ी से गाड़ी भगाने की वजह से बड़ी वारदात टल गई। यह घटना धानापुर-चहनिया मुख्य मार्ग पर रायपुर स्थित पेट्रोल पंप के पास रात करीब 10 बजे की है।
धानापुर के करी गांव निवासी पिकअप चालक चिंतामणि ने बताया कि वह हर दिन की तरह सोमवार रात भी बनारस से सब्जी लेकर जमानिया जा रहा था। जैसे ही उसकी गाड़ी रायपुर पेट्रोल पंप के पास पहुंची, तभी अपाचे बाइक पर सवार तीन युवक अचानक बीच सड़क पर आ गए और वाहन रोकने का इशारा करने लगे।
चालक को जब शक हुआ कि कुछ गड़बड़ है, तो उसने बिना रुके गाड़ी की रफ्तार बढ़ा दी। इसके बाद बदमाशों ने कुछ दूरी पर स्थित एक कबाड़ी की दुकान से सड़क पर कबाड़ फेंककर गाड़ी रोकने की कोशिश की, लेकिन चालक ने सूझबूझ दिखाते हुए गाड़ी नहीं रोकी और सीधे थाना चौराहा तक पहुंच गया।
चालक ने बताया, बाइक सवार तीनों युवक नकाब पहने हुए थे। उन्होंने इशारा कर गाड़ी रुकवाने की कोशिश की। जब मैंने गाड़ी नहीं रोकी, तो वे कुछ देर तक पीछा करते रहे। मुझे पक्का यकीन है कि उनकी नीयत लूट की थी। इसलिए मैं सीधा थाने की तरफ भागा और पुलिस को फोन से सूचना दी।
घटना की सूचना मिलते ही धानापुर थाना प्रभारी त्रिवेणी लाल सेन पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। रायपुर पेट्रोल पंप और आस-पास के क्षेत्रों में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है। जल्द ही आरोपियों की पहचान कर कार्रवाई की जाएगी।
स्थानीय लोगों ने बताया कि हाल के दिनों में धानापुर-चहनिया मार्ग पर रात के समय संदिग्ध युवकों की गतिविधियां बढ़ी हैं। कई बार राहगीरों और छोटे व्यापारियों ने संदिग्ध वाहनों की सूचना पुलिस को दी है। ग्रामीणों ने प्रशासन से इस मार्ग पर रात्रि गश्त बढ़ाने की मांग की है।
ALSO READ – Chandauli News: गोवंश से भरी बोलेरो नहर में गिरी, एक तस्कर की मौत दूसरा फरार