
Chandauli News: चंदौली के चकिया कोतवाली क्षेत्र के शिकारगंज चौकी अंतर्गत नौडीहा गांव में बुधवार की सुबह उस समय सनसनी फैल गई, जब एक विवाहिता का शव पेड़ के सहारे फांसी के फंदे से लटकता मिला। सुबह-सुबह ग्रामीणों की भीड़ घटनास्थल पर उमड़ पड़ी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
जानकारी के अनुसार, नौडीहा गांव निवासी जहाना (21 वर्ष) पुत्री मोहम्मद दीन मंगलवार की शाम घर से निकली थी। परिवारवालों को लगा कि वह कुछ देर में लौट आएगी, लेकिन देर रात तक घर नहीं पहुंची। जब काफी खोजबीन के बाद भी उसका कोई पता नहीं चला तो परिजन परेशान हो उठे।
बुधवार की सुबह गांव के कुछ लोग जब टहलने निकले तो उन्होंने गांव के बाहर पेड़ से लटकता शव देखा। यह दृश्य देखकर ग्रामीणों के होश उड़ गए। आनन-फानन में घटना की सूचना शिकारगंज चौकी पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शव को नीचे उतरवाया। प्रारंभिक जांच में यह मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है, पुलिस हर पहलू को ध्यान में रखते हुए जांच कर रही है।
चार महीने से मायके में रह रही थी जहाना
मृतका जहाना की शादी ग्राम बनौरा, थाना पन्नूगंज, जनपद सोनभद्र में हुई थी। लेकिन पति से अनबन के कारण वह पिछले चार महीने से अपने मायके में रह रही थी। परिजनों ने अभी तक किसी पर आरोप नहीं लगाया है। घटना के बाद पूरे गांव में मातम का माहौल है।
मूकबधिर थी मृतका
मामले पर थाना चकिया प्रभारी अर्जुन सिंह ने बताया कि जहाना मूकबधिर थी। पति से विवाद के बाद वह मायके में रह रही थी और मानसिक रूप से काफी परेशान थी। आशंका है कि बुधवार सुबह वह शौच के लिए घर से बाहर निकली और पेड़ के सहारे दुपट्टे से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना की विस्तृत जांच की जा रही है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्थिति स्पष्ट होगी।
ALSO READ – ऑनलाइन लॉटरी से ठगी करने वाले भाई गिरफ्तार, वाराणसी, चंदौली समेत कई शहरों में फैला है नेटवर्क