
Varanasi News: वाराणसी के महमूरगंज इलाके में रविवार की रात पुलिस ने एक बड़े सेक्स रैकेट का खुलासा किया। भेलूपुर थाना क्षेत्र के होटल हैवेन-इन में छापेमारी के दौरान पुलिस ने दो युवतियों को आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ा, जबकि मौके से चार पुरुषों को गिरफ्तार किया गया। छापा मारने वाली टीम ने होटल संचालक को भी पकड़ लिया, जो पुलिस की भनक लगते ही भागने की कोशिश कर रहा था।
ऑनलाइन बुकिंग से चल रहा था धंधा
पुलिस जांच में खुलासा हुआ कि होटल के नाम पर एक संगठित ऑनलाइन सेक्स रैकेट चलाया जा रहा था। युवतियों की तस्वीरें और डिटेल्स ऑनलाइन शेयर किए जाते थे, और बुकिंग के बाद ग्राहकों को होटल के कमरों में बुलाया जाता था। इसके एवज में मोटी रकम वसूली जाती थी। पुलिस सूत्रों के अनुसार, इस रैकेट में कुछ शिक्षण संस्थानों से जुड़े युवक भी ग्राहक के तौर पर शामिल पाए गए हैं।
कैसे हुआ भंडाफोड़
भेलूपुर एसीपी गौरव कुमार के मुताबिक, पिछले कुछ दिनों से श्रीराम नगर कॉलोनी के आसपास संदिग्ध लोगों की आवाजाही की सूचना मिल रही थी। इसी के आधार पर इंस्पेक्टर सुधीर त्रिपाठी के नेतृत्व में रविवार रात होटल हैवेन-इन में छापेमारी की गई। पहली मंजिल के कमरों में पुलिस को आपत्तिजनक स्थिति में युवक-युवतियां मिले। सभी को हिरासत में लेकर थाने लाया गया।
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान
पुलिस ने इस मामले में कुल छह लोगों को गिरफ्तार किया है, इसमें आशीष कुमार पासवान (चंदौली निवासी), औरंगजेब आफरी, होटल संचालक राजेश त्रिपाठी, बिल्डिंग मालिक संतोष सिंह साथ ही दो युवतियां, जिनसे पुलिस लगातार पूछताछ कर रही है। भेलूपुर पुलिस ने चौकी इंचार्ज की तहरीर पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। फिलहाल पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि इस रैकेट से जुड़े अन्य लोग कौन हैं और युवतियों को कहां से लाया जाता था।