
Chandauli News: पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर (मुगलसराय) में प्रशासन ने अवैध मादक पदार्थों की खरीद-फरोख्त पर रोक लगाने के लिए देर रात बड़ी कार्रवाई की। मुखबिर से मिली सूचना पर एसडीएम अनुपम मिश्रा के नेतृत्व में छापेमारी की गई, जिसमें भांग की लाइसेंसशुदा दुकान की आड़ में अवैध गांजे की बिक्री का सनसनीखेज मामला सामने आया।
जानकारी के अनुसार, धर्मशाला रोड स्थित एक गोदाम में लंबे समय से गांजे की तस्करी की जा रही थी। छापेमारी के दौरान पुलिस ने गांजे की भारी मात्रा बरामद की और दो आरोपियों को मौके से गिरफ्तार किया। बरामद गांजे की कीमत लाखों रुपये बताई जा रही है।
छापेमारी के दौरान मुगलसराय कोतवाली प्रभारी गगन राज सिंह अपनी टीम के साथ मौजूद रहे। कार्रवाई के दौरान पूरे इलाके में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई थी।
ALSO READ – भाजपा नेताओं ने ही अफसरों पर लगाए भ्रष्टाचार के आरोप, सपा सांसद बोले– सरकार की पोल खुल गई!