
Bihar Chunav 2025: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने अपने उम्मीदवारों की तीसरी लिस्ट जारी कर दी है। बुधवार देर रात जारी हुई इस लिस्ट में 18 सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा की गई है। सबसे बड़ा मुकाबला राघोपुर सीट पर देखने को मिलेगा, जहां भाजपा ने सतीश यादव को मैदान में उतारा है। सतीश यादव अब राजद नेता तेजस्वी यादव को सीधी चुनौती देंगे।
तीसरी लिस्ट में भाजपा ने रामनगर से नन्द किशोर राम, नरकटियागंज से संजय पांडेय, बगहा से राम सिंह, लौरिया से विनय बिहारी, नौतन से नारायण प्रसाद, चनपटिया से उमाकांत सिंह और हरसिद्धि से कृष्णानंद पासवान को टिकट दिया है।
इसके अलावा कल्याणपुर से सचिंद्र प्रसाद सिंह, चिरैया से लालबाबू प्रसाद गुप्ता, कोचाधामन से बीणा देवी, बायसी से विनोद यादव, बिहपुर से कुमार शैलेंद्र और पीरपैंती से मुरारी पासवान को उम्मीदवार बनाया गया है।
इससे पहले भाजपा ने बुधवार शाम को ही अपनी दूसरी लिस्ट जारी की थी, जिसमें 12 उम्मीदवारों की घोषणा की गई थी। उस लिस्ट में लोकगायिका मैथिली ठाकुर को अलीनगर से टिकट दिया गया था, जबकि पूर्व IPS अधिकारी आनंद मिश्रा को बक्सर से उम्मीदवार बनाया गया।
पहली लिस्ट में भाजपा ने 71 सीटों पर उम्मीदवारों का नाम घोषित किया था। तीनों लिस्ट मिलाकर भाजपा ने अपनी सभी 101 सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा पूरी कर ली है।
ALSO READ – Bihar Chunav 2025: JDU की पहली लिस्ट से बढ़ा तनाव, चिराग की सीटों पर नीतीश का कब्जा