टिकट के बदले 2.70 करोड़? RJD नेता ने लालू के घर के बाहर कपड़ा फाड़कर किया बवाल!

Spread the love & Share it

Bihar Chunav 2025

Bihar Chunav 2025: बिहार विधानसभा चुनाव से पहले राष्ट्रीय जनता दल (RJD) में टिकट बंटवारे को लेकर बगावत खुलकर सामने आ गई है। पटना स्थित लालू प्रसाद यादव के आवास के बाहर सोमवार को पार्टी नेता मदन प्रसाद शाह ने जबरदस्त हंगामा किया। टिकट न मिलने से नाराज शाह ने न सिर्फ अपना कुर्ता फाड़ लिया, बल्कि सड़क पर लोट-लोटकर रोने लगे। ये नजारा देखकर वहां मौजूद लोग भी हैरान रह गए।

टिकट के लिए 2 करोड़ 70 लाख मांगे गए

मदन प्रसाद शाह का कहना है कि पार्टी में टिकट अब बेचे जा रहे हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि तेजस्वी यादव के करीबी और राज्यसभा सांसद संजय यादव ने उनसे टिकट के बदले 2.70 करोड़ रुपए की मांग की थी। जब उन्होंने रकम देने से इनकार किया, तो उनका टिकट काटकर डॉ. संतोष कुशवाहा को दे दिया गया।

https://twitter.com/coolfunnytshirt/status/1979803293032550896?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1979803293032550896%7Ctwgr%5E1348d6c849c2a60f326f0603ab6277d2508ec3c2%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.thelallantop.com%2Felection%2Fpost%2Frjd-leader-madan-shah-drama-after-denied-ticket-from-madhuban-seat-video

शाह ने कहा- संजय यादव ने कहा था 2 करोड़ 70 लाख दो, नहीं तो टिकट किसी और को दे देंगे। हमने मना किया, तो टिकट बेच दिया गया। हम बर्बाद हो गए।

कौन हैं मदन प्रसाद शाह?

मदन प्रसादशाह मधुबन विधानसभा सीट से RJD के दावेदार थे। 2020 के चुनाव में भी वे इसी सीट से RJD के टिकट पर मैदान में थे, लेकिन BJP उम्मीदवार राणा रणधीर से करीब 6 हजार वोटों से हार गए थे। इस बार RJD ने उन्हें दरकिनार करते हुए डॉ संतोष कुशवाहा को टिकट दिया – जिसके बाद वे भड़क उठे।

लालू आवास के बाहर अफरा-तफरी

हंगामा बढ़ता देख सुरक्षाकर्मियों ने मदन शाह को लालू यादव के आवास के सामने से हटाया। घटना के कई वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं, जिनमें शाह फूट-फूटकर रोते और टिकट बेचने के आरोप लगाते दिख रहे हैं।

BJP का तंज: लालू जी, गेट मत खोलिएगा!

इस पूरे घटनाक्रम पर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने RJD और महागठबंधन पर निशाना साधा।
उन्होंने कहा – महागठबंधन के कई दलों पर पैसों के बदले टिकट देने का आरोप है। कुछ प्रत्याशी फूट-फूटकर रो रहे हैं, कपड़े फाड़ रहे हैं। RJD और VIP का नाम आ रहा है… लालू जी, गेट मत खोलिएगा, नहीं तो लोग आपका कुर्ता भी फाड़ देंगे।

RJD की चुप्पी बरकरार

खबर लिखे जाने तक RJD की ओर से इस पूरे विवाद पर कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। पार्टी सूत्रों के मुताबिक, नेतृत्व स्थिति को शांत करने में जुटा है, जबकि विपक्ष इसे “भ्रष्टाचार और परिवारवाद” का ताजा सबूत बता रहा है।

ALSO READ – चंदौली की स्वेता बनीं एक दिन की DM, जनता की समस्याओं को समझा


Spread the love & Share it

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *