RJD ने जारी की 143 उम्मीदवारों की सूची, मुस्लिम वोटर दिखे नाराज, देखिए पूरी लिस्ट

Spread the love & Share it

RJD Candidate List

RJD Candidate List: बिहार विधानसभा चुनाव जैसे-जैसे नजदीक आ रहे हैं, वैसे-वैसे राजनीतिक सरगर्मी तेज होती जा रही है। लगभग सभी पार्टियों ने अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है। सोमवार को दूसरे चरण के लिए नामांकन का आखिरी दिन है, और इसी बीच राष्ट्रीय जनता दल (RJD) ने अपने 143 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है। वहीं इस लिस्ट के आने के बाद मुस्लिम वोटर कुछ नाराज दिखे, क्योंकि पार्टी की तरफ से सिर्फ 16 मुस्लमान उम्मीदवारों को टिकट दिया है।

लेकिन खास बात यह है कि इस लिस्ट के बाद महागठबंधन के अंदर ही घमासान मच गया है, क्योंकि कई सीटों पर कांग्रेस और RJD दोनों ने अपने-अपने उम्मीदवार उतार दिए हैं, जिससे कार्यकर्ताओं और समर्थकों में भ्रम की स्थिति बन गई है।

सीट बंटवारे पर फंसा पेंच

सीटों के बंटवारे को लेकर कांग्रेस और RJD के बीच लंबे समय से विवाद चल रहा था। हालांकि दोनों दलों ने तालमेल के संकेत दिए थे, लेकिन आज आई लिस्ट ने यह साफ कर दिया कि अंदरखाने असहमति बरकरार है।

उदाहरण के तौर पर, सुल्तानगंज विधानसभा सीट पर कांग्रेस ने पहले ही ललन यादव को उम्मीदवार घोषित कर दिया था, लेकिन RJD ने उसी सीट से चंदन सिन्हा को टिकट दे दिया है। ऐसा ही हाल करीब 12 सीटों पर देखने को मिला है, जहां महागठबंधन के दोनों दलों के उम्मीदवार आमने-सामने हैं।

प्रमुख उम्मीदवारों की लिस्ट

RJD की नई लिस्ट में कई बड़े और चर्चित नाम शामिल हैं –

  • तेजस्वी यादव – नेता प्रतिपक्ष और पूर्व उपमुख्यमंत्री, एक बार फिर राघोपुर सीट से मैदान में उतरेंगे।
  • चंद्रशेखर – मौजूदा शिक्षा मंत्री, मधेपुरा सीट से चुनाव लड़ेंगे।
  • वीणा देवी – बाहुबली नेता सूर्यभान सिंह की पत्नी, जिन्हें मोकामा से टिकट मिला है।
  • उदय नारायण चौधरी – पूर्व विधानसभा अध्यक्ष, झाझा सीट से चुनावी मैदान में।

पार्टी ने दी शुभकामनाएं

राजद की ओर से लिस्ट जारी करते हुए पार्टी ने अपने आधिकारिक X (Twitter) हैंडल पर लिखा

“बिहार विधानसभा चुनाव-2025 के लिए राष्ट्रीय जनता दल द्वारा चयनित प्रत्याशियों की लिस्ट। सभी उम्मीदवारों को हार्दिक बधाई एवं विजय की अग्रिम शुभकामनाएं।”

इस संदेश के साथ तेजस्वी यादव और अन्य वरिष्ठ नेताओं की तस्वीर भी शेयर की गई है।

चुनावी प्रक्रिया और महत्वपूर्ण तारीखें

पहले चरण के तहत 6 नवंबर को कुल 121 सीटों पर मतदान होना है। नामांकन पत्र वापस लेने की अंतिम तिथि आज दोपहर 3 बजे तक तय है। चुनाव आयोग के अनुसार, रविवार देर रात तक कुल 1,375 नामांकन स्वीकार किए जा चुके थे।
दूसरे चरण के लिए मतदान 11 नवंबर को होगा, जबकि नतीजों की घोषणा 14 नवंबर को की जाएगी।

अंदरूनी कलह या रणनीति?

राजनीतिक विश्लेषक मानते हैं कि कांग्रेस और RJD के बीच सीटों को लेकर चल रहा टकराव महागठबंधन के लिए नुकसानदायक साबित हो सकता है। कई सीटों पर बगावत और विद्रोह के हालात बन सकते हैं, जो विपक्षी दलों को फायदा दे सकते हैं। हालांकि RJD के अंदरूनी सूत्रों का कहना है कि यह “अंतिम लिस्ट नहीं” है और कुछ सीटों पर बातचीत की गुंजाइश अब भी बनी हुई है।

ALSO READ – Bihar Election 2025: कभी गढ़ था पटना, अब रणछोड़ क्यों बनी BJP, सीटें छोड़ने के पीछे क्या प्लान है?


Spread the love & Share it

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *