‘अंग्रेजों के ज़माने के जेलर’ नहीं रहे… वेटरन एक्टर असरानी का 84 साल की उम्र में निधन

Spread the love & Share it

Asrani Passed Away

Asrani Passed Away: अंग्रेजों के ज़माने के जेलर’ नहीं रहे… वेटरन एक्टर असरानी का 84 साल की उम्र में निधनहिंदी सिनेमा के दिग्गज अभिनेता गोवर्धन असरानी का सोमवार दोपहर 1 बजे 84 वर्ष की उम्र में निधन हो गया। ‘शोले’ फिल्म में अपने यादगार डायलॉग “हम अंग्रेजों के जमाने के जेलर हैं” से पहचान बनाने वाले असरानी ने मुंबई के अस्पताल में अंतिम सांस ली। उनके फेफड़ों में पानी भर जाने के कारण पिछले चार दिनों से वे अस्पताल में भर्ती थे।

असरानी के मैनेजर बाबू भाई थिबा ने दैनिक भास्कर से बातचीत में निधन की पुष्टि की। असरानी की इच्छा थी कि उनके जाने की खबर का कोई हो-हल्ला न हो, यही वजह रही कि सिर्फ परिवार और करीबी लोग मौजूद रहे और शांतिनगर, सांताक्रूज श्मशान में चुपचाप अंतिम संस्कार किया गया।

आखिरी इच्छा – मेरे जाने के बाद कोई शोर न हो

असरानी ने अपनी पत्नी मंजू बंसल से कहा था कि उनकी मौत की खबर किसी को न दी जाए। उन्होंने कहा था – मेरे जाने के बाद कोई हंगामा न हो, जब अंतिम संस्कार हो जाए, तभी सबको बताना। इसी वजह से महज 15–20 लोग ही अंतिम संस्कार में मौजूद थे। फिल्म इंडस्ट्री के किसी सदस्य को भी पहले से खबर नहीं दी गई।

350 फिल्मों में दिया अभिनय का तोहफा

असरानी ने अपने लंबे करियर में 350 से ज्यादा फिल्मों में काम किया – शोले, अभिमान, चुपके-चुपके, छोटी सी बात, भूल भुलैया, नमक हराम, हेरा फेरी जैसी कई सुपरहिट फिल्मों में उन्होंने हास्य और गंभीर दोनों किरदारों को यादगार बनाया। उनका शोले वाला किरदार, अंग्रेज़ों के ज़माने का जेलर, आज भी लोगों के ज़ेहन में ताजा है।

मुझे आज भी लोग जेलर के नाम से पहचानते हैं

असरानी ने आखिरी इंटरव्यू में बताया था कि वे जनवरी में कोटा के पास एक गांव में शूटिंग कर रहे थे, जहां एक चार साल की बच्ची ने उन्हें देखकर कहा – ‘वो असरानी जेलर’। उन्होंने मुस्कुराते हुए कहा था – मुझे लगता है कि यह एक किरदार की जीत है।

एक मुस्कान जो हमेशा याद रहेगी

असरानी सिर्फ एक एक्टर नहीं, बल्कि हिंदी सिनेमा के सुनहरे दौर की पहचान थे। उन्होंने कॉमेडी, नेगेटिव और सीरियस – हर किरदार में अपनी पहचान बनाई।ल उनका जाना इंडस्ट्री के लिए एक ऐसा खालीपन छोड़ गया है, जिसे शायद कोई भर नहीं सकता।

ALSO READ – टिकट के बदले 2.70 करोड़? RJD नेता ने लालू के घर के बाहर कपड़ा फाड़कर किया बवाल!


Spread the love & Share it

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *